Unit of measurement | माप की इकाई

Unit of measurement – माप की इकाई


Bhoutik rashi evm matrak
                               Bhoutik rashi evm matrak


Unit of measurement (माप की इकाई) से संबंधित प्रश्नोत्तर ! इस पोस्ट में भौतिक राशियाँ एवं इकाई से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर दिए गए हैं ! आप एक बार इन सभी प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें !

Unit of measurement | माप की इकाई

1. भौतिक राशियों के मुख्यतः कितने प्रकार है ?

 Ans – दो

2. भौतिक राशियों के मुख्यतः दो प्रकार कौन से हैं ?
Ans – सदिश राशि एवं अदिश राशि

3. भौतिक राशियों के मापन के लिए कितनी पद्धतियां है ?
Ans – चार 

4. चार मापक पद्धतियां कौन सी है ?
Ans – CGS, FPS, MKS, व SI पद्धति

5. CGS पद्धति में लंबाई द्रव्यमान तथा समय के मात्रक क्रमशः होते हैं ?
Ans – सेंटीमीटर, ग्राम और सेकंड

6. FPS पद्धति में लंबाई द्रव्यमान तथा समय के मात्रक क्रमशः होते हैं ?
Ans – फुट, पाउंड और सेकंड

7. MKS पद्धति में लंबाई द्रव्यमान तथा समय के मात्रक क्रमशः होते हैं ?
Ans – मीटर, किलोग्राम और सेकंड

8. MKS पद्धति का संशोधित रूप है ?
Ans – SI पद्धति

9. SI पद्धति में मूल मात्रक और संपूरक मात्रक क्रमशः कितने हैं ?
Ans – सात और दो
10. SI पद्धति के सात मूल मात्रक कौन से हैं ?
Ans – मीटर, किलोग्राम, सेकंड, एंपियर, केल्विन, कैंडेला, और मोल

भौतिक राशियां एवं मात्रक प्रश्नोत्तर पार्ट – 2 

11. SI पद्धति के दो संपूरक मात्रक कौनसे हैं ?

Ans – रेडियन और स्टेरेडियन

12. मीटर, किलोग्राम व सेकंड किस भौतिक राशि के क्रमशः मूल मात्रक है ?
Ans – लंबाई, द्रव्यमान व समय

13एंपियर, केल्विन व कैंडेला किस भौतिक राशि के क्रमशः मूल मात्रक है ?
 Ans – विद्युत धारा, ताप व ज्योति तीव्रता

14
.
 SI मात्रक मोल से किस भौतिक राशि को मापा जाता है ?
Ans – पदार्थ की मात्रा को

15. रेडियन किस भौतिक राशि का मूल मात्रक है ?
Ans – समतल कोण

16. स्टेरेडियन किस भौतिक राशि का मूल मात्रक है ?
Ans – ठोस कोण 

17. जिनमें केवल परिमाण होता है दिशा नहीं होती है वे राशि होती है ?
Ans – अदिश राशि

18. जिनमें परिमाण के साथ साथ दिशा भी पाई जाती है वो राशि होती है ?
Ans – सदिश राशि

19. विद्युत धारा एवं समय किस प्रकार की राशियां है ?
Ans – अदिश राशि

20
.
 रेखीय संवेग, चुंबकीय आघूर्ण एवं त्वरण किस प्रकार की राशि है ?
Ans – सदिश राशि

21. विस्थापन, वेग एवं बल किस प्रकार की राशियां है ?
Ans – सदिश राशि




BEST OF LUCK

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!