General science quiz – सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी

General science quiz – सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी

general science mcq
                                  General science mcq

सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी Part – 9 में आपके लिए विज्ञान के अलग अलग टॉपिक से Questions उपलब्ध करवाए गए हैं ! इस भाग में कुल 15 वैकल्पिक प्रश्न हैं ये सारे क्विज एग्जाम की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं आप इस टेस्ट को एक बार जरूर देवें ! इनके उत्तर भी प्रत्येक प्रश्न के साथ दिए गए हैं !
आशा करता हूँ कॉम्पिटिशन एग्जाम की दृष्टि से ये पोस्ट आपके लिए अवश्य उपयोगी रहेगी

General science quiz – सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी


Q. 1. मछली उत्पादन किस क्रांति से समबन्धित है ?

A) लाल क्रांति

B) हरी क्रांति

C) नीली क्रांति

D) गुलाबी क्रांति

Ans – C

Q. 2. आयरन की कमी से कौनसी बीमारी हो जाती है ?

A) खून की कमी

B) अरक्तता

C) हीमोग्लोबिन की कमी

D) A व B दोनों

Ans – D

Q. 3. रैबीज के टीके की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी ?

A) रोबर्ट कोच

B) रोबर्ट हुक

C) एडवर्ड जेनर

D) लुई पाश्चर

Ans – D

Q. 4. किसी शिशु के लिंग का निर्धारण किया जाता है ?

A) माता के गुणसूत्र से

B) पिता के गुणसूत्र से

C) माता, पिता दोनों के गुणसूत्र से

D) इनमें से कोई नहीं

Ans – B

Q. 5. लिटमस को किससे प्राप्त किया जाता है ?

A) शैवाल से

B) कवक से

C) लाइकेन से

D) मॉस से

Ans – C

Q. 6. मोनोजाइट किसका अयस्क है ?

A) थोरियम

B) यूरेनियम

C) टाइटेनियम

D) कैडमियम

Ans – A

Q. 7. परमाणु बम का आविष्कार किसने किया था ?

A) केवेंडिश

B) बैकेरल

C) ऑटो होन

D) डॉल्टन

Ans – C

Q. 8. बाजरा का वानस्पतिक नाम क्या है ?

A) साइसर ऐरिटीनम

B) पैनीसिटम अमेरिकेनम

C) केजेनस केजन

D) सोलेनम मैलांजिना

Ans – B

Q. 9. अनैच्छिक क्रियाओं को कौन नियंत्रित करता है ?

A) प्रमस्तिष्क

B) मेडुला ऑब्लागेटा

C) अनुमस्तिष्क

D) इनमे से कोई नहीं

Ans – B

Q. 10. हाइड्रा किस संघ का उदाहरण है ?

A) ऐनेलिडा

B) पोरिफेरा

C) प्रोटोजोआ

D) सिलेन्ट्रेटा

Ans – D

Q. 11. इकोसिस्टम शब्द को सर्वप्रथम किसने प्रतिपादित किया था ?

A) ओडेम

B) क्रेब्स

C) टेलर

D) टेन्सले

Ans – D

Q. 12. मेढ़क का हृदय कितने कोष्ठों का बना होता है ?

A) दो

B) तीन

C) चार

D) एक

Ans – B

Q. 13. जन्तु वर्गीकरण की सबसे छोटी मूल इकाई है ?

A) कुल

B) वंश

C) जाति

D) गण

Ans – C

Q. 14. इनमें से वायरस जनित रोग कौनसा है ?

A) पोलियो

B) टायफायड

C) टी.बी.

D) डिफ्थीरिया

Ans – A

Q. 15. इनमें से कौनसी लार ग्रंथि नहीं हैं ?

A) कर्णपूर्व ग्रंथि

B) पीयूष ग्रंथि

C) अधोजंभ ग्रंथि

D) अधोजिव्हा ग्रंथि

Ans – B

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!