Physics objective questions in Hindi
Physics objective questions in Hindi
Q. 1. जिन पदार्थों में अनंत वैद्युत प्रतिरोध होता है उन्हें कहा जाता है ?
A) चालक
B) अति चालक
C) अर्ध चालक
D) विद्युत रोधी
Ans – D
Q. 2. रात को पेड़ के नीचे सोने की सलाह नहीं दी जाती क्योंकि –
A) पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करता है
B) पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ता है
C) पेड़ कार्बन मोनो ऑक्साइड छोड़ता है
D) पेड़ कार्बन मोनो ऑक्साइड ग्रहण करता है
Ans – B
Q. 3. पहाड़ों पर चावल पकाने में समय अधिक लेने का कारण है ?
A) वायुमंडलीय दाब अधिक होता है
B) वायुमंडलीय ताप अधिक होता है
C) वायुमंडलीय दाब कम होता है
D) इनमें से कोई नहीं
Ans – C
Q. 4. फ्लाई ऐश एक वातावरणीय प्रदूषक है जो उत्पन्न होता है ?
A) उर्वरक उद्योगों में
B) सीमेंट उद्योगों में
C) थर्मल पावर प्लांट में
D) नाभिकीय रिएक्टर में
Ans – C
Q. 5. चालक में धारा बहते समय वह चालक होगा ?
A) ऋणात्मक आवेशित
B) धनात्मक आवेशित
C) उपर्युक्त दोनों
D) ऋणात्मक आवेश हीन
Ans – A
General Science 385 Questions Pdf File
Q. 6. अल्फा कण किसके परमाणु का नाभिक होता है ?
A) हाइड्रोजन
B) हीलियम
C) यूरेनियम
D) बैरियम
Ans – B
Q. 7. सूर्य की पैराबैंगनी किरणों को कौनसी परत अवशोषित कर लेती है ?
A) आयन मंडल
B) क्षोभ मंडल
C) समताप मंडल
D) ओजोन मंडल
Ans – D
Q. 8. न्यूक्लियर प्रतिक्रिया में किसका संरक्षण होता है ?
A) द्रव्यमान का
B) ऊर्जा का
C) संवेग का
D) उपर्युक्त तीनों का
Ans – D
Q. 9. फोटोन की कण बनने की प्रकृति किसमें होती है ?
A) विवर्तन
B) व्यतिकरण
C) प्रकाश वैद्युत प्रभाव
D) ध्रुवीकरण
Ans – C
Q. 10. प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन की परिघटना किसमे होती है ?
A) मृग मरीचिका का बनना
B) हीरे का चमकना
C) कांच में दरार का चमकना
D) उपर्युक्त तीनों
Ans – D
Q. 11. इनमें से कौन सा एक धातु का अयस्क है ?
A) गैलेना
B) फेल्सपार
C) अभ्रक
D) क्वार्ट्ज
Ans – A
Q. 12. विद्युत हीटर की कुण्डली किसकी बनी होती है ?
A) तांबे की
B) नाइक्रोम की
C) निकील की
D) क्रोमियम की
Ans – B
Q. 13. लाल रंग, नीले रंग से किस प्रकार से भिन्न हैं ?
A) तरंगदैधर्य
B) आयाम
C) आवृति
D) उपर्युक्त तीनों
Ans – D
Q. 14. लकड़ी की आयु ज्ञात करने के लिए उपयोग किया जाता है ?
A) कोबाल्ट – 12
B) कोबाल्ट – 14
C) कार्बन – 14
D) कार्बन – 12
Ans – C
Q. 15. ध्वनि का सबसे कम एवं सबसे अधिक वेग क्रमशः होता है ?
A) स्टील एवं वायु में
B) स्टील एवं निर्वात में
C) निर्वात एवं स्टील में
D) जल एवं वायु में
Ans – C
Q. 16. वायुमंडल में ऑक्सीजन व नाइट्रोजन का प्रतिशत क्रमशः है ?
A) 24 एवं 75 प्रतिशत
B) 78 एवं 21प्रतिशत
C) 21 एवं 79 प्रतिशत
D) 21 एवं 78 प्रतिशत
Ans – D
Q. 17. वैद्युतिक रूप से परमाणु क्या है ?
A) ऋणात्मक आवेशित
C) उदासीन (आवेश रहित)
C) धनात्मक आवेशित
D) इनमें से कोई नहीं
Ans – B
Q. 18. एक आवर्धक लेंस में होता है ?
A) उत्तल लेंस
B) उत्तल दर्पण
C) अवतल लेंस
D) अवतल दर्पण
Ans – A
Q. 19. अधिकांशत: लौहा किससे प्राप्त किया जाता है ?
A) मैग्नेटाइट
B) हेमेटाइट
C) सिडेराइट
D) लुमिनाइट
Ans – B
Q. 20. ध्वनि की तीक्ष्णता कौनसे घटक से होती है ?
A) आवृति
B) आयाम
C) तरंग दैधर्य
D) उपर्युक्त तीनों
Ans – A
Q. 21. यदि किसी वस्तु का वेग दो गुना कर दिया जाए तो उसकी गतिज ऊर्जा होगी ?
A) दो गुनी
B) चार गुनी
C) वहीं रहेगी
D) आठ गुनी
Ans – B
Q. 22. आवृत सारिणी में किस तत्व की इलेक्ट्रॉन संयोजकता सबसे अधिक है ?
A) फ्लोरीन
B) ब्रोमिन
C) क्लोरीन
D) ऑक्सीजन
Ans – C
Q. 23. पॉलीथीन का निर्माण किसके बहुलीकरण से होता है ?
A) इथेन
B) मीथेन
C) इथाइन
D) इथिलीन
Ans – D
Q. 24. रूपांतरित चट्टान का उदाहरण है ?
A) हीरा
B) स्लेट
C) संगमरमर
D) उपर्युक्त तीनों
Ans – D
Q. 25. कौनसी स्थिति पृष्ठिय तनाव को बतलाती है ?
A) पानी का फैला हुआ होना
B) पानी का श्यान होना
C) पानी का सिकुड़ा हुआ होना
D) इनमें से कोई नहीं
Ans – C