General science quiz
General science quiz
Q. 1. निम्नलिखित में कौनसा एक तना है ?
A) गाजर
B) शकरकंद
C) मूली
D) आलू
Ans – D
Q. 2. लौंग क्या है ?
A) जड़ की गांठें
B) तने की गांठें
C) सूखे फल
D) पत्तियाँ
Ans – C
A) डोकस कॅरोटा
B) इण्डिका
C) मूसा सेपेयन्टम
D) ऑरिजा सटाइवा
Ans – B
Q. 4. निम्न में से कौन एक प्राकृतिक फल पकाने वाला हार्मोन है ?
A) जिबरेलिन
B) एथिलीन
C) ऑक्सिन
D) कैनटीन
Ans – B
Q. 5. आलू में ब्लैक हार्ट रोग का कारक कौन है ?
A) ऑक्सीजन की कमी
B) ताँबे की कमी
C) पौटेशियम की कमी
D) आयरन की कमी
Ans – A
Q. 6. मेण्डल ने किस पौधे पर संकरण किया था ?
A) पिजन पी
B) चिकन पी
C) जंगली पी
D) गार्डन पी
Ans – D
Q. 7. प्रयोगशाला में सर्वप्रथम DNA का संश्लेषण किया था ?
A) मिलर ने
B) डी ब्रीज ने
C) खुराना ने
D) केल्विन ने
Ans – C
Q. 8. न्यूक्लियस के बाहर डी. एन. ए. कहाँ मिलता है ?
A) गोल्जिकाय
B) राइबोसोम
C) अंतर्द्रव्यी जालिका
D) माइट्रोकोन्ड्रिया
Ans – D
Q. 9. भारत में वन अनुशंधान संस्थान कहाँ है ?
A) देहरादून
B) लखनऊ
C) भोपाल
D) हैदराबाद
Ans – A
Q. 10. प्रतिरक्षण तकनीक का आविष्कार किसने किया था ?
A) लुई पाश्चर
B) जोसेफ लिस्टर
C) रॉबर्ट कोच
D) एडवर्ड जेनर
Ans – D
Q. 11. उत्परिवर्तन सिद्धांत प्रतिपादित किया था ?
A) डार्विन
B) लैमार्क
C) डी. ब्रीज
D) हैक्सले
Ans – C
Q. 12. भ्रूण किसमें पाया जाता है ?
A) पर्ण
B) कली
C) फूल
D) बीज
Ans – D
Q. 13. प्लाज्मा में जल का प्रतिशत होता है ?
A) 60%
B) 90%
C) 80%
D) 98%
Ans – B
Q. 14. ऑरिजन ऑफ़ स्पेसीज नामक पुस्तक लिखी गई है ?
A) लुई पाश्चर द्वारा
B) डार्विन द्वारा
C) मेंडल द्वारा
D) लैमार्क द्वारा
Ans – B
Q. 15. मधुमक्खियों का प्रजनन तथा प्रबन्धन कहलाता है ?
A) एपिकल्चर
B) पिसीकल्चर
C) सेरीकल्चर
D) सिल्वीकल्चर
Ans – A
Bahut hi badiya Hai bhai…