Electric current question and answer hindi – विधुत धारा प्रश्नोत्तर

Electric current question and answer hindi – विधुत धारा प्रश्नोत्तर

vidut dhara, general science quiz, science questions, science gk
Electric current questions 
इस पोस्ट में भौतिक विज्ञान के विधुत धारा टॉपिक के महत्वपूर्ण 30 प्रश्नोत्तर दिए गए हैं ! ये वो प्रश्न और उत्तर हैं जो बार बार कॉम्पिटिशन एग्जाम में आते रहें है और इनके आने की संभावनाएं भी ज्यादा रहती है ! आप एक बार इन सभी प्रश्नोत्तरों को ज्ररूर देखें आपको इसका फायदा अवश्य मिलेगा !

विधुत धारा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर 

1. विधुत परिपथ में इकाई समय में प्रवाहित आवेश मात्रा को कहते हैं ?
Ans – विधुत धारा 
2. विधुत धारा का मात्रक है ?
Ans – ऐम्पियर 
3. विधुत धारा को मापने के लिए किस यंत्र का उपयोग करते हैं ?
Ans – अमीटर 
4. अमीटर को विधुत परिपथ में किस क्रम में लगाया जाता है ?
Ans – श्रेणीक्रम में 
5. विधुत परिपथ में एक सेकण्ड में एक कुलाम आवेश गुजरता है तो वह –
Ans – एक ऐम्पियर धारा होगी 
6. इकाई धनावेश को विधुत क्षेत्र में किसी बिंदु तक लाने में किया गया कार्य कहलाता है ?
Ans – विधुत विभव
7. विधुत परिपथ के दो बिन्दुंओं के बीच इकाई आवेश को लाने में किया गया कार्य कहलाता है ?
Ans – विधुत विभवांतर
8. विभवांतर का मापन किस यंत्र से किया जाता है ?
Ans – वोल्टमीटर 
9. वोल्टमीटर को किस क्रम में लगाया जाता है ?
Ans – समान्तर क्रम में 
10. विधुत परिपथ में दो बिन्दुओं के मध्य एक कुलाम आवेश को प्रवाहित करने में एक जूल कार्य होता है तो –
Ans – उन बिन्दुंओं के बीच विभवांतर एक वोल्ट होता है 
 
11. चालक में एक ऐम्पियर की धारा प्रवाहित करने पर उनके सिरों के मध्य एक वोल्ट विभवांतर उत्पन्न होता है तो –
Ans – उस चालक का प्रतिरोध एक ओम होगा 
12. चालक में आवेश प्रवाह में उत्पन्न बाधा को कहा जाता है ?
Ans – प्रतिरोध 
13. निश्चित ताप पर जिन चालकों का प्रतिरोध शुन्य हो जाता है वह कहलाता है ?
Ans – अतिचालक 
14. विधुत परिपथ में धारा प्रवाहित करने पर प्रति सेकण्ड समय में किया गया कार्य कहलाता है ?
Ans – विधुत शक्ति
15. धन आवेश से ऋण आवेश की ओर दिशा किसकी होती है ?
Ans – विधुत धारा की
16. “चालक के सिरों पर लगाए गए विभवांतर, प्रवाहित धारा के समानुपाती होता है यदि चालक की भौतिक अवस्थाएं ताप,दाब, लम्बाई, अनुप्रस्थ काट व क्षेत्रफल स्थिर रहे” यह नियम है ?
 Ans – ओम का नियम 
17. ओम का नियम किस वैज्ञानिक ने दिया था ?
Ans – जॉर्ज साइमन ओम ने
18. ओम किसका मात्रक है ?
Ans – प्रतिरोध का 
19. किसी चालक का प्रतिरोध कम है तो उसकी चालकता होगी ?
Ans – अधिक 
20. प्रतिरोध हमेशा चालकता के होता है ?
Ans – व्युत्क्रमानुपाती 
21. प्रतिरोध चालक की लम्बाई के होता है ?
Ans – समानुपाती 
22. लम्बाई बढ़ने के साथ साथ चालक  प्रतिरोध –
Ans – बढ़ता है 
23. चालक तार का प्रतिरोध अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल के होता है ?
Ans – व्युत्क्रमानुपाती 
24. चालक तार का अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल जितना अधिक होगा प्रतिरोध –
Ans – उतना ही कम होगा
25. प्रतिरोधकता का मात्रक है ?
Ans – ओम मीटर 
 
26. इकाई लम्बाई व इकाई अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल वाले तार का प्रतिरोध ही कहलाता है ?
Ans – विशिष्ट प्रतिरोध या प्रतिरोधकता 
27. चालक की लम्बाई व अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल पर निर्भर नहीं करती है ?
Ans – प्रतिरोधकता 
28. चालक के केवल पदार्थ पर निर्भर कौन करती है ?
 
Ans – प्रतिरोधकता
29. धातुओं का ताप बढ़ने के साथ साथ उनका प्रतिरोध –
Ans – बढ़ता है 
30.अर्धचालकों में ताप बढ़ने के साथ साथ प्रतिरोध –
Ans – घटता है 
BEST OF LUCK 

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!