2. पादप जगत की कोशिका किसकी बनी होती है ?
Ans – सैल्यूलोज की
3. पादप जगत में कोशिका भित्ति –
Ans – पायी जाती है
4. पादप जगत को किन दो उप जगत में बाँटा गया है ?
Ans – अपुष्पीय, पुष्पीय पादप
5. अपुष्पीय पादपों के अन्तर्गत आते है ?
Ans – शैवाल, ब्रायोफाइट्स, टेरीडोफाइट्स
6. अपुष्पीय पादप होते है ?
Ans – बीज रहित
7. शैवाल पादप के तीन प्रमुख वर्ग कौनसे है ?
Ans – 1. क्लोरोफायसी 2. फियोफायसी 3. रोडोफायसी
8. क्लोरोफायसी वर्ग के शैवाल का सामान्य नाम क्या है ?
Ans – हरे शैवाल
9. फियोफायसी वर्ग के शैवाल का सामान्य नाम क्या है ?
Ans – भूरे शैवाल
10. रोडोफायसी वर्ग के शैवाल का सामान्य नाम क्या है ?
11. लाल शैवाल का लाल रंग किस वर्णक के कारण होता है ?
Ans – आर-फाइकोएरिथ्रिन के कारण
12. क्लोरोफायसी शैवाल के उदाहरण है ?
Ans – यूलोथ्रिक्स, स्पाइरोगायरा
13. फियोफायसी शैवाल के उदाहरण है ?
Ans – डिक्ट्योटा, सारगोसम
14. रोडोफायसी शैवाल का उदाहरण है ?
Ans – ग्रेसिलेरिया, जिलेडियम
15. वातावरण में कार्बनडाईऑक्साइड को स्थिर एवं ऑक्सीजन के स्तर में वृद्धि का काम कौन करते है ?
Ans – शैवाल पादप
16. क्लोरेला (हरित शैवाल) जिसमे भरपूर मात्रा में पाया जाता है ?
Ans – प्रोटीन एवं कार्बोहाइड्रेट
17. स्पाईरुलीना प्लेटेन्सिस (नील-हरित शैवाल) में भरपूर मात्रा में पाया जाता है ?
Ans – प्रोटीन एवं विटामिन B2
18. किन शैवालों को भोजन के स्रोत के रूप में प्रयोग किया जाता है ?
Ans – क्लोरेला और स्पाईरुलीना शैवाल
19. ब्रायोफाइट्स पादप पाए जाते है ?
Ans – नम स्थानों में
20. पादप जगत का उभयचर’ किसे कहा जाता है ?
21. ब्रायोफाइट्स को पादप जगत का उभयचर कहने का कारण है ?
Ans – ब्रयोफाइट्स उगते जमीन पर है और इनका लैंगिक जनन जल में होता है
22. ब्रायोफाइट्स पादप होते है ?
Ans – असंवहनीय
23. जड़, तना एवं पत्तियां ब्रायोफाइट्स पादप में –
Ans – नहीं पायी जाती है
24. ब्रायोफाइट्स पादप में निषेचन किसके माधयम से होता है ?
Ans – जल के माध्यम से
25. मॉस एवं लिवरवर्ट्स किसमें शामिल है ?
Ans – ब्रयोफाइट्स मे