Human Health and Disease MCQ | मानव स्वास्थ्य एवं रोग MCQ
Human health and disease – मानव स्वास्थ्य एवं रोग से सम्बन्धित महत्वपूर्ण 25 MCQ इस पोस्ट में दिए गए हैं ! जीव विज्ञान का मानव स्वास्थ्य एवं रोग टॉपिक परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है ! आप इन सभी MCQ को एक बार अपने स्तर पर परखें !
मानव स्वास्थ्य एवं रोग MCQ
Q 1. टाइफायड के जीवाणु की खोज किसने की थी ?
A) डेवी
B) रो बर्थ
C) बजरनिक
D) इनमें से कोई नहीं
Ans – B
Q. 2 कालाजार रोग किसको प्रभावित करता है ?
A) यकृत को
B) प्लीहा को
C) आंत को
D) अस्थिमजा को
Ans – D
Q. 3 पायरिया रोग का शरीर में लक्षण है ?
A) खून का नहीं जमना
B) मसूड़ों से रक्त का निकलना
C) दांतों की जड़ों में घाव
D) B व C दोनों
Ans – D
Q. 4 मानव शरीर में दस्त की विकृति किस रोग में होती है ?
A) पेचिश
B) फाइलेरिया
C) टायफायड
D) तपेदिक
Ans – A
Q. 5 जलांतक किस रोग का अन्य नाम है ?
A) हैजा
B) हाइड्रोफोबिया
C) पेचिश
D) अतिसार
Ans – B
मानव श्वसन तंत्र / Human Respiratory System
Q. 6 निद्रा रोग है ?
A) जीवाणु जनित
B) विषाणु जनित
C) प्रोटोजोआ जनित
D) कवक जनित
Ans – C
Q. 7 इनमें से जलजनित रोग कौनसा है ?
A) पोलियो
B) हिपेटाइटिस
C) मेनिनजाइटिस
D) तपेदिक
Ans – B
Q. 8 मलेरिया रोग का रोगजनक प्रोटोजोआ है ?
A) एनिफिलिज
B) इजिप्ट
C) प्लाज्मोडियम
D) क्युक्स
Ans – C
Q. 9 खसरा रोग किसके माध्यम से फैलता है ?
A) वायु से
B) दूषित भोजन से
C) पानी से
D) चूहों से
Ans – A
Q. 10 रोगी की लार से किस रोग का प्रसार होता है ?
A) फीलपांव
B) गलसुआ
C) खसरा
D) फाइलेरिया
Ans – B
Q. 11 डिफ्थीरिया रोग शरीर के किस अंग से संबंधित है ?
A) दिमाग
B) फेफड़ा
C) कान
D) गला
Ans – D
Q. 12 टायफायड का रोगजनक जीवाणु है ?
A) सालमोनेला टायफोसा
B) विब्रियो कोलेरा
C) कोरोनी बैक्टीरियम
D) बैसिलस टेटेनी
Ans – A
Q. 13 आंत्र ज्वर के उपचार के लिए औषधि है ?
A) कलोरो माईसिटिन
B) विलिसिन
C) पेनिसिलिन
D) स्ट्रेप्टोमाईसिन
Ans – A
Q. 14 M D T का पूरा नाम क्या है ?
A) मल्टी प्रपज ड्रग एंड टेबलेट
B) मेडिसन ड्रग्स टेबलेट
C) मल्टी ड्रग थैरेपी
D) इनमें से कोई नहीं
Ans – C
Q. 15 बी सी जी का टीका किस रोग में दिया जाता है ?
A) मलेरिया
B) कुष्ठ रोग
C) तपेदिक
D) न्यूमोनिया
Ans – C
Q. 16 प्लेग रोग के तीन प्रकार कौनसे है ?
A) गिल्टी, न्यूमोनिक और सेप्टीसिमिक प्लेग
B) गिल्टी, न्यूमोनिया और एप्टी सिमिक प्लेग
C) गिल्टी, न्यूमिक और सेप्टीसिमिक प्लेग
D) इनमें से कोई नहीं
Ans – A
Q. 17 काली खांसी रोग सामान्यतया होता है ?
A) प्रोढों में
B) बच्चों में
C) वयस्कों में
D) नवजात में
Ans – B
Q. 18 तपेदिक रोग का रोगजनक जीवाणु है ?
A) कोरॉनी बैक्टीरियम
B) विब्रीयो कोलेरा
C) माईको बैक्टीरियम ट्युबरकुलोसिस
D) सालमोनेला टायफोसा
Ans – C
Q. 19 विलीसिन दवा किस रोग के उपचार के लिए है ?
A) टायफायड
B) टिटनेस
C) तपेदिक
D) हैजा
Ans – C
Q. 20 टायफायड रोग किसके कारण फैलता है ?
A) वायु प्रदूषण से
B) कुपोषण से
C) उपर्युक्त दोनों से
D) पानी की गन्दगी से
Ans – D
भौतिक विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण MCQ
Q. 21 साक वैक्सीन किस रोग के बचाव के लिए है ?
A) टिटनेस
B) पोलियो
C) काली खांसी
D) चेचक
Ans – B
Q. 22 दमा रोग किसको प्रभावित करता है ?
A) गुर्दे को
B) हृदय को
C) फेफड़ों को
D) यकृत को
Ans – C
Q. 23 गलसुआ रोग किसके माध्यम से फैलता है ?
A) विषाणु से
B) जीवाणु से
C) कवक से
D) कृमि से
Ans – A
Q. 24 पायरिया रोग का रोगजनक प्रोटोजोआ है ?
A) ट्रीपेनोसोमा ब्रुकई
B) एंट अमीबा हिस्टोलिटिका
C) एंट अमीबा जिंजिवलिस
D) इनमें से कोई नहीं
Ans – C
Q. 25 मलेरिया नियंत्रण के लिए उपयोगी मछली है ?
A) गेंबुसिया
B) रोहू
C) तारा मछली
D) A व B दोनों
Ans – D