General Science Biology Quiz

General Science Biology Quiz

General Science Biology Quiz
                            General Science Biology Quiz

 

इस पोस्ट में Biology (जीव विज्ञान) के महत्वपूर्ण MCQ उपलब्ध करवाए गए हैं ! General Science के जीव विज्ञान टॉपिक के ही MCQ इस पोस्ट में दिए गए हैं ! आप एक बार इन Questions को जरूर देखें !

Biology Quiz | जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी 

भौतिक राशियाँ एवं मात्रक से संबंधित

Q. 1. आर्किबैक्टीरिया एवं यूबैक्टीरिया किस जगत के दो भाग हैं ?

 

A) प्रोटिस्टा

B) मोनेरा

C) फंजाई

D) प्लांटी

 

Ans – B

 

Q. 2. वर्गिकी के पदानुक्रम (जाति…जगत) में तीसरे स्थान पर आता है ?

 

A) गण

B) वर्ग

C) वंश 

D) कुल

 

Ans – D

 

Q. 3. सभी एक कोशिकीय युकैरियोटिक जीव रखे गए हैं ?

 

A) प्रोटिस्टा जगत में

B) एनिमिलिया जगत में

C) फंजाई जगत में 

D) मोनेरा जगत में

 

Ans – A

 

Q. 4. हैकल, लिनियस, व्हिटेकर और कोपलैंड द्वारा दी गई जगत प्रणाली की संख्या क्रमश: थी ?

 

A) 4,2,5,3

B) 3,2,5,4

C) 3,4,5,2

D) 2,3,4,5

 

Ans – B

 

Q. 5. फंजाई जगत को चार वर्गों में बांटा गया है कौनसा एक कृत्रिम वर्ग है ?

 

A) फाइकोमाइसिटीज

B) ड्यूटेरोमाइसिटीज

C) एस्कोमाइसिटीज

D) बेसिडीयोमाइसिटीज

 

Ans – B

प्रकाश संश्लेषण से संबंधित MCQ

 

Q. 6. निम्न में से कौन मोलस्का संघ का उदाहरण है ?

 

A) कटल फिश

B) ड्रेगन फ्लाय

C) सिल्वर फिश

D) लोकस्टा

 

Ans – A

 

Q. 7. ब्रायोफाइट्स को तीन वर्गों में बांटा गया है निम्न में से कौन टेरीडोफाइट्स पादप का वर्ग है ?

 

A) हिपैटीकोप्सिडा

B) ब्रायोप्सिडा

C) स्फिनोप्सीडा

D) एंथोसिरोटॉप्सिडा

 

Ans – C

 

Q. 8. हरे शैवाल, लाल शैवाल, व भूरे शैवाल का संबंध क्रमश: किससे हैं ?

 

A) क्लोरोफायसी, रोडोफायसी व फियोफायसी

B) रोडोफायसी, क्लोरोफायसी, फियोफायसी

C) फियोफायसी, क्लोरोफायसी, रोडोफायसी

D) इनमें से कोई नहीं

 

Ans – A

 

Q. 9. वैज्ञानिक नाम का पहला शब्द होता है ?

 

A) जाति का नाम

B) वंश का नाम

C) संघ का नाम

D) वर्ग का नाम

 

Ans – B

 

Q. 10. कांड्रीक्थीज वर्ग के प्राणियों का शरीर व हृदय क्रमश: होता है ?

 

A) समतापी व दो कक्ष का

B) समतापी व तीन कक्ष का

C) असमतापी व दो कक्ष का

D) असमतापी व तीन कक्ष का

 

Ans – C

 

Biology MCQ Set – 2

 

BEST OF LUCK

 

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!