NDA 2nd 2021 Question Paper

NDA 2nd 2021 Question Paper 

nda 2nd 2021 question paper
                           Nda 2nd 2021 question paper

 

NDA Previous year question paper in hindi ! NDA (National Defence Academy) II Exam 2021 Question Paper !
इस Question paper में General Science के 50 Questions आए थे उनको उत्तर सहित इस पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया है !

NDA 2nd 2021 Question Paper

अंत: स्रावी ग्रन्थि एवं हार्मोन

Class 10 Chapter – 3 धातु एवं अधातु

1. मिल्क ऑफ मैग्नीशिया का पीएच मान लगभग कितना है

A) शून्य

B) सात

C) दस

D) चौदह

 

2. ब्लैक एंड व्हाइट फोटोग्राफी में किस यौगिक का प्रयोग किया जाता है

A) AgF

B) AgBr

C) AgCa

D) Ag2SO4

 

3. फेरस सल्फेट क्रिस्टल में विद्यमान जल के अणुओं की संख्या कितनी है

A) 1

B) 3

C) 5

D) 7

 

4. चूने के पानी में CO2 गैस प्रवाहित करने पर प्राप्त अवक्षेप किस रंग का होता है

A) हरा

B) नीला

C) सफेद

D) भूरा

 

5. निम्न में से तत्वों का कौनसा युग्म सामान्य ताप और दाब पर द्रव होता है

A) गैलियम और ब्रोमीन

B) पारद और ब्रोमीन

C) गैलियम और पारद

D) गैलियम और सीजियम

 

CISF 2020 Question Paper General Science MCQ >>

6. नमक और एंथ्रेसिन के मिश्रण में से एंथ्रेसिन को पृथक करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी विधि का प्रयोग किया जाता है

A) आसवन

B) उर्ध्वपातन

C) वाष्पीकरण

D) वर्णलेखन

 

7. पौधों के प्ररोह उर्ध्व गति प्रदर्शित करते हैं और इसे निम्नलिखित में से किस से अभिहित किया जाता है

A) ऋणात्मक प्रकाशानुवर्ती

B) धनात्मक प्रकाशानुवर्ती

C) धनात्मक जलानुवर्ती

D) ऋणात्मक गुरुत्वानुवर्ती

 

8. प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है

A) रासायनिक ऊर्जा प्रकाश ऊर्जा में परिवर्तित होती है

B) कार्बोहाइड्रेट बनाने के लिए कार्बन डाइऑक्साइड आई ऑक्सीकृत होता है

C) जल के अणु हाइड्रोजन और ऑक्सीजन में विभक्त होते हैं

D) जल को विभक्त करने के लिए प्रकाश ऊर्जा का सीधे उपयोग किया जाता है

 

9. निम्न में से कौन सा उत्तक मूल भरण उत्तक के रूप में जाना जाता है और जाइलम तथा को फ्लोएम में पाया जाता है

A) श्लेषोतक

B) मृदुतक

C) दृढोतक

D) वाहिका

 

10. किसी पौधे के तने के घेरे में वृद्धि निम्न में से किस में होने वाले कोशिका विभाजन के कारण होती है

A) केवल शीर्षस्थ विभज्योतक

B) केवल पार्श्व विभज्योतक

C) शीर्षस्थ और अंतर्वेशी विभज्योतक

D) शीर्षस्थ व पार्श्व विभज्योतक दोनों

 

11. एक ही जीन के विभिन्न प्ररूप क्या कहलाते हैं

A) जीनप्ररूप

B) सहोदर युग्म

C) युग्मविकल्पी

D) समावयवी

 

12. निम्न में से कौन सा विषाणु अत्यधिक संक्रामक रोग चेचक के लिए जिम्मेदार हुआ करता था

एडिनोवायरस

वेरिओला विषाणु

आइची विषाणु

कोकसैकी विषाणु

 

13. उत्पलावकता क्या है

A) उर्ध्वमुखी दाब

B) अधोमुखी दाब

C) अधोमुखी बल

D) उर्ध्वमुखी बल

 

14. किसी वस्तु के भार और द्रव्यमान को न्यूटन के गति के नियम से परिभाषित किया जाता है निम्न में से कौन सा सही है

A) भार आनुपातिकता का नियतांक है

B) द्रव्यमान आनुपातिकता का नियतांक है

C) द्रव्यमान आनुपातिकता का नियतांक नहीं है

D) भार सार्वत्रिक नियतांक है

 

15. भौतिक विज्ञान के मूलभूत नियम में क्या अपेक्षित है

A) ऊर्जा का संरक्षण और आवेश का असंरक्षण

B) आवेश का संरक्षण और रैखिक संवेग का असंरक्षण

C) आवेश का संरक्षण और ऊर्जा का असंरक्षण

D) ऊर्जा संवेग और आवेश का संरक्षण

 

16. किसी कार्य को एक जूल कब कहा जाता है

A) जब 4 न्यूटन बल किसी वस्तु को 25 सेंटीमीटर विस्थापित करता है

B) जब दो न्यूटन बल किसी वस्तु को 1 मीटर विस्थापित करता है

C) जब एक न्यूटन बल किसी वस्तु को 1 सेंटीमीटर विस्थापित करता है

D) जब एक न्यूटन बल किसी वस्तु को 50 सेंटीमीटर विस्थापित करता है

 

17. किसी वृत्तीय पथ पर किसी कार की एक समान गति में क्या घटित होता है

A) कार की गति की दिशा में परिवर्तन के कारण चाल में परिवर्तन

B) कार की गति की दिशा में परिवर्तन के कारण वेग में परिवर्तन

C) कार की गति की दिशा में कोई परिवर्तन नहीं होने के कारण संवेग में परिवर्तन

D) कार की गति की दिशा में परिवर्तन के कारण स्थिर संवेग

 

18. किसी बंद विद्युत परिपथ में तीन समान प्रतिरोधक पार्श्वक्रम में संयोजित किए जाते हैं इससे परिपथ में कुल प्रतिरोध कितना होगा

A) इंडिविजुअल प्रतिरोध का एक तिहाई

B) इंडिविजुअल प्रतिरोध का दो तिहाई

C) इंडिविजुअल प्रतिरोध के बराबर

D) इंडिविजुअल प्रतिरोध का तीन तिहाई

 

19. रदरफोर्ड का एल्फा कण प्रकीर्णन प्रयोग निम्न में से किसकी खोज के लिए उत्तरदाई था

A) इलेक्ट्रॉन

B) प्रोटॉन

C) परमाणु नाभिक

D) न्यूट्रॉन

 

20. M कोष में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या होती है

A) 6

B) 8

C) 18

D) 32

 

21. प्रकृति में क्लोरीन 35 u और 37 u द्रव्यमान के दो समस्थानिक रूपों में क्रमश: 3 : 1 के अनुपात में पाया जाता है क्लोरीन परमाणु का औसत परमाणु द्रव्यमान क्या है

A) 36.1 u

B) 35.5 u

C) 36.5 u

D) 35.1 u

 

22. कैंसर के उपचार में निम्न तत्वों के स्मस्थानिकों में से किसका प्रयोग किया जाता है

A) आयोडीन

B) सोडियम

C) कोबाल्ट

D) यूरेनियम

 

23. इस्पात और लोहे को जंग से बचाने के लिए निम्न में से किस धातु की पतली परत चढ़ाई जाती है

A) मैग्नीशियम

B) जस्ता

C) एलुमिनियम

D) सीसा

 

24. सिनेबार निम्न में से किसका अयस्क है

A) तांबा

B) जस्ता

C) पारद

D) मैंगनीज

 

25. किसी ऐसे धारावाही  ऋजु (सीधा) चालक की कल्पना कीजिए जिसमें चुंबकीय क्षेत्र रेखाएं वामावर्त दिशा में है ! इस अवस्था में धारा की दिशा किससे निर्धारित की जाएगी

A) दक्षिण हस्त अंगुष्ठ नियम के द्वारा और इसकी दिशा अधोमुखी होगी

B) वाम हस्त अंगुष्ठ नियम के द्वारा और इसकी दिशा अधोमुखी होगी

C) दक्षिण हस्त अंगुष्ठ नियम के द्वारा और इसकी दिशा ऊर्ध्वमुखी होगी

 

26. विद्युत धारा उत्पन्न करने के लिए प्रयुक्त साधन को क्या कहते हैं

A) मोटर

B) जनित्र

C) एमीटर

D) धारामापी

 

27. निकट दृष्टि मनुष्य का वह दृष्टि दोष है जिसमें

A) किसी निकट स्थित वस्तु का प्रतिबिंब रेटिना के पार फोकस होता है

B) किसी निकट स्थित वस्तु का प्रतिबिंब रेटिना से पहले फोकस होता है

C) किसी दूर स्थित वस्तु का प्रतिबिंब रेटिना से पहले फोकस होता है

D) किसी दूर स्थित वस्तु का प्रतिबिंब रेटिना के पार फोकस होता है

 

28. टिंडल प्रभाव निम्न में से कौन सी परिघटना है

A) कोलाइडी कणों द्वारा प्रकाश का प्रकीर्णन

B) कोलाइडी कणों द्वारा प्रकाश का अपवर्तन

C) धूल कणों द्वारा प्रकाश का परिक्षेपण (डिशपर्सन)

D) धूल कणों द्वारा प्रकाश का अपवर्तन

 

29. तारों का टिमटिमाना निम्न में से मुख्यत: किसके कारण होता है

A) वायुमंडलीय अपवर्तन

B) वायुमंडलीय परावर्तन

C) वायुमंडलीय ध्रुवण

D) वायुमंडलीय परिक्षेपण

 

30. मानव नेत्र में कॉर्निया क्या है

A) यह प्रकाश संवेदी परदा (स्क्रीन) है

B) यह पेशीय मध्य पट (डायफ्राम) है

C) इसमें रुधिर वाहिकाएं होती है

D) यह प्रोटीन और कोशिकाओं से बना होता है

 

31. किसी 25 सेंटीमीटर फोकस दूरी वाले लेंस की क्षमता कितनी है

A) +2.5 डायोप्टर

B) +3 डायोप्टर

C) +4 डायोप्टर

D) +5 डायोप्टर

 

32. गाय, बैल, भैंस, बकरी और भेड़ जैसे पालतू पशुओं के आमाशय में कक्षों की कुल संख्या कितनी होती है

A) चार

B) दो

C) एक

D) तीन

 

33. आंत्र जीवाणु निम्न में से किस विटामिन के मुख्य स्रोत हैं

A) विटामिन E

B) विटामिन C

C) विटामिन B12

D) विटामिन A

 

34. निम्न में से कौन सा हार्मोन स्त्री यौन अभिलक्षणों के विकास के लिए उत्तरदाई है

A) प्रोलैक्टिन

B) एस्ट्रोजन

C) ऑक्सीटोसिन

D) प्रोजेस्टेरोन

 

35. बिंब दूरी (u) प्रतिबिंब दूरी (v) और दर्पण की फोकस दूरी (f) से संबंधित गोलीय दर्पण सूत्र कब समतल दर्पण पर भी लागू किया जा सकता है

A) जब फोकस दूरी अनंत होती है

B) जब फोकस दूरी शून्य होती है

C) जब प्रतिबिंब दूरी शून्य होती है

D) जब प्रतिबिंब दूरी अनंत होती है

 

36. नाभिकीय ऊर्जा किस से उत्पन्न होती है

A) नाभिकीय विखंडन से और इसके व्यंजक को आइंस्टाइन द्वारा प्रस्तावित किया गया था

B) नाभिकीय विखंडन से और इसके व्यंजक को रदरफोर्ड द्वारा प्रस्तावित किया गया था

C) नाभिकीय संलयन से और इसके व्यंजक को बोर्ड द्वारा प्रस्तावित किया गया था

D) नाभिकीय संलयन से और इसके व्यंजक को हाइजेनबर्ग द्वारा प्रस्तावित किया गया था

 

37. अनुरणन में निम्न में से किससे संबंधित परिघटना है

A) ध्वनि का बहु अपवर्तन

B) ध्वनि का बहु परावर्तन

C) ध्वनि का एकल अपवर्तन

D) ध्वनि का एकल परावर्तन

 

38. ध्वनि तरंगों के संचरण के लिए निम्न में से कौन सा सही है

A) निर्वात में ध्वनि का संचरण हो सकता है और वायु में ध्वनि तरंग अनुप्रस्थ होती है

B) निर्वात में ध्वनि का संचरण नहीं हो सकता है और वायु में ध्वनि तरंग अनुधैर्य होती है

C) निर्वात में ध्वनि का संचरण हो सकता है और वायु में ध्वनि तरंग अनुधैर्य होती है

D) निर्वात में ध्वनि का संचरण नहीं हो सकता है और वायु में ध्वनि तरंग अनुप्रस्थ होती है

 

39. एक टेनिस गेंद को उर्ध्वाधर ऊपर की दिशा में फेंका जाता है और गेंद अधिकतम 20 मीटर की ऊंचाई तक पहुंचती है ! गेंद को लगभग कितने उर्ध्वमुखी वेग से फेंका गया

A) 8 m/s

B) 12 m/s

C) 16 m/s

D) 20 m/s

 

40. किसी 2000 g द्रव्यमान की वस्तु में 100 J गतिज ऊर्जा है ! वस्तु कितनी चाल से गति कर रही है

A) 10.0 m/s

B) 11.1 m/s

C) 11.2 m/s

D) 12.1 m/s

 

41. निम्न में से कौन सा आयन F^– के साथ सम इलेक्ट्रॉनी नहीं है

A) O2 ऋणायन

B) Na धनायन

C) Ne

D) N ऋणायन

 

42. मेथेनॉल में सहसंयोजी आबंधो की कुल संख्या कितनी है

A) 3

B) 4

C) 5

D) 6

 

43. निम्न में से कौन-सा प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र है

A) CaSO4 .1/2 H2O

B) CaSO4 . 2 H2O

C) CaSO4 . 5 H2O

D) CaSO4 . 4 H2O

 

44. प्रणोद और आवेग के बीच अनुपात की इकाई निम्न में से किसके समान है

A) आवृत्ति

B) चाल

C) तरंगधैर्य

D) त्वरण

 

45. जब कोई प्रकाश किरण पुंज कांच के किसी त्रिकोणीय प्रिज्म पर पड़ता है तो रंगों का एक बैंड बन जाता है इस संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सही है

A) लाल प्रकाश सबसे अधिक मुड़ता है क्योंकि लाल प्रकाश के लिए कांच का अपवर्तनांक सबसे अधिक है

B) लाल प्रकाश सबसे अधिक मुड़ता है क्योंकि लाल प्रकाश के लिए कांच का अपवर्तनांक सबसे कम है

C) बैंगनी प्रकाश सबसे अधिक मुड़ता है क्योंकि बैंगनी प्रकाश के लिए कांच का अपवर्तनांक सबसे अधिक है

D) बैंगनी प्रकाश सबसे अधिक मुड़ता है क्योंकि बैंगनी प्रकाश के लिए कांच का अपवर्तनांक सबसे कम है

 

46. किसी समतल दर्पण द्वारा बनने वाले किसी वस्तु का प्रतिबिंब कैसा होता है

A) सीधा, वास्तविक और बड़ा

B) सीधा, आभासी और उसी आकार का

C) उल्टा, आभासी और उसी आकार का

D) उल्टा, वास्तविक और छोटा

 

47. निम्न में से कौन सा संरक्षी बल नहीं है

A) घर्षण बल

B) विद्युत बल

C) गुरुत्वीय बल

D) कमानी (स्प्रिंग) बल

 

48. ऋणात्मक कार्य तब होता है जब आरोपित बल F और तदनुरूप विस्थापन S

A) एक दूसरे के लंबवत होते हैं

B) एक दूसरे के समांतर होते हैं

C) एक दूसरे के प्रति समांतर होते हैं

D) परिमाण में बराबर होते हैं

 

49. अनावृत बीज वाले काष्ठीय तने युक्त सदापर्णी पौधों को कैसे वर्गीकृत किया जा सकता है

A) एंजियोस्पर्म

B) मोनोकोटिलोडोन

C) टेरिडोफाइट

D) जिम्नोस्पर्म

 

 

BEST OF LUCK 

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!