Electric current question and answer | विधुत धारा प्रश्नोत्तर

Electric current question and answer | विधुत धारा प्रश्नोत्तर

vidyut dhara prashnottar
                              Vidyut dhara prashnottar

Electric current question and answer | विधुत धारा से संबंधित प्रश्नोत्तर ! इस पोस्ट में भौतिक विज्ञान के विधुत धारा टॉपिक के महत्वपूर्ण 30 प्रश्नोत्तर दिए गए हैं ! ये वो प्रश्न और उत्तर हैं जो बार बार कॉम्पिटिशन एग्जाम में आते रहें है और इनके आने की संभावनाएं भी ज्यादा रहती है ! आप एक बार इन सभी प्रश्नोत्तरों को ज्ररूर देखें आपको इसका फायदा अवश्य मिलेगा !

Electric current question and answer | विधुत धारा प्रश्नोत्तर

1. विधुत परिपथ में इकाई समय में प्रवाहित आवेश मात्रा को कहते हैं ?
Ans – विधुत धारा 
2. विधुत धारा का मात्रक है ?
Ans – ऐम्पियर 
3. विधुत धारा को मापने के लिए किस यंत्र का उपयोग करते हैं ?
Ans – अमीटर 
4. अमीटर को विधुत परिपथ में किस क्रम में लगाया जाता है ?
Ans – श्रेणीक्रम में 
5. विधुत परिपथ में एक सेकण्ड में एक कुलाम आवेश गुजरता है तो वह –
Ans – एक ऐम्पियर धारा होगी 
6. इकाई धनावेश को विधुत क्षेत्र में किसी बिंदु तक लाने में किया गया कार्य कहलाता है ?
Ans – विधुत विभव
7. विधुत परिपथ के दो बिन्दुंओं के बीच इकाई आवेश को लाने में किया गया कार्य कहलाता है ?
Ans – विधुत विभवांतर
8. विभवांतर का मापन किस यंत्र से किया जाता है ?
Ans – वोल्टमीटर 
9. वोल्टमीटर को किस क्रम में लगाया जाता है ?
Ans – समान्तर क्रम में 
10. विधुत परिपथ में दो बिन्दुओं के मध्य एक कुलाम आवेश को प्रवाहित करने में एक जूल कार्य होता है तो –
Ans – उन बिन्दुंओं के बीच विभवांतर एक वोल्ट होता है 
 
11. चालक में एक ऐम्पियर की धारा प्रवाहित करने पर उनके सिरों के मध्य एक वोल्ट विभवांतर उत्पन्न होता है तो –
Ans – उस चालक का प्रतिरोध एक ओम होगा 
12. चालक में आवेश प्रवाह में उत्पन्न बाधा को कहा जाता है ?
Ans – प्रतिरोध 
13. निश्चित ताप पर जिन चालकों का प्रतिरोध शुन्य हो जाता है वह कहलाता है ?
Ans – अतिचालक 
14. विधुत परिपथ में धारा प्रवाहित करने पर प्रति सेकण्ड समय में किया गया कार्य कहलाता है ?
Ans – विधुत शक्ति
15. धन आवेश से ऋण आवेश की ओर दिशा किसकी होती है ?
Ans – विधुत धारा की

प्रकाश से सम्बन्धित

16. “चालक के सिरों पर लगाए गए विभवांतर, प्रवाहित धारा के समानुपाती होता है यदि चालक की भौतिक अवस्थाएं ताप,दाब, लम्बाई, अनुप्रस्थ काट व क्षेत्रफल स्थिर रहे” यह नियम है ?
Ans – ओम का नियम
17. ओम का नियम किस वैज्ञानिक ने दिया था ?
Ans – जॉर्ज साइमन ओम ने
18. ओम किसका मात्रक है ?
Ans – प्रतिरोध का 
19. किसी चालक का प्रतिरोध कम है तो उसकी चालकता होगी ?
Ans – अधिक 
20. प्रतिरोध हमेशा चालकता के होता है ?
Ans – व्युत्क्रमानुपाती
21. प्रतिरोध चालक की लम्बाई के होता है ?
Ans – समानुपाती
22. लम्बाई बढ़ने के साथ साथ चालक  प्रतिरोध –
Ans – बढ़ता है
23. चालक तार का प्रतिरोध अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल के होता है ?
Ans – व्युत्क्रमानुपाती
24. चालक तार का अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल जितना अधिक होगा प्रतिरोध –
Ans – उतना ही कम होगा
25. प्रतिरोधकता का मात्रक है ?
Ans – ओम मीटर
26. इकाई लम्बाई व इकाई अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल वाले तार का प्रतिरोध ही कहलाता है ?
Ans – विशिष्ट प्रतिरोध या प्रतिरोधकता
27. चालक की लम्बाई व अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल पर निर्भर नहीं करती है ?
Ans – प्रतिरोधकता
28. चालक के केवल पदार्थ पर निर्भर कौन करती है ?
Ans – प्रतिरोधकता
29. धातुओं का ताप बढ़ने के साथ साथ उनका प्रतिरोध –
Ans – बढ़ता है
30.अर्धचालकों में ताप बढ़ने के साथ साथ प्रतिरोध –
Ans – घटता है 
BEST OF LUCK 

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!