Electron – इलेक्ट्रॉन
![]() |
Electron question and answer |
इस पोस्ट में रसायन विज्ञान के परमाणु संरचना टॉपिक के प्रश्नोत्तर दिए गए हैं ! यह परमाणु संरचना टॉपिक का पार्ट – 4 है ! जिसमे इलेक्ट्रॉन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण 24 प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं ! आप इन सभी प्रश्नोत्तरों को एक बार जरूर पढ़े ! आशा करता हूँ आपको इस पोस्ट से कॉम्पिटिशन एग्जाम में अवश्य फायदा मिलेगा
इलेक्ट्रॉन से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर
1. 1808 में डॉल्टन ने परमाणु को बताया था ?
Ans – अविभाज्य
2. 19 वीं शताब्दी के अंत तक परमाणु के बारे में ओर क्या पता चला ?
Ans – परमाणु विभाज्य है (अर्थात परमाणु भी किसी अन्य छोटे कणों से बना है)
3. परमाणु के अन्दर किस प्रकार के कण पाए जाते है ?
Ans – आवेशित कण
4. परमाणु में आवेशित कण का पता लगाया जा सकता है ?
Ans – किन्हीं दो वस्तुओं को आपस में रगड़ने से
5. परमाणु के अंदर कौनसा अवपरमाणुक कण पाया जाता है ?
Ans – इलेक्ट्रान
6. पहला ऐसा कण जिसे परमाणु से भी छोटा बताया गया ?
Ans – इलेक्ट्रॉन
7. इलेक्ट्रॉन नाम का सुझाव सबसे पहले किसने दिया था ?
Ans – जॉर्ज जॉनस्टोन स्टोनी ने
8. इलेक्ट्रॉन नाम का सुझाव जॉर्ज जॉनस्टोन स्टोनी ने कब दिया था ?
Ans – 1894
9. इलेक्ट्रॉन (विद्युदणु) की खोज किस वैज्ञानिक के द्वारा की गई ?
Ans – ब्रिटेन के भौतिकविद जे. जे. थॉमसन
10. इलेक्ट्रॉन की खोज के कारण थॉमसन को भौतिकी का नोबेल पुरस्कार कब दिया गया ?
11. इलेक्ट्रॉन की खोज कब की गई ?
Ans – 1897 में
12. परमाणु की संरचना से सम्बंधित पहला मोडल प्रस्तुत किया था ?
Ans – जे. जे. थॉमसन ने
13. थॉमसन ने परमाणु को किस तरह का माना था ?
Ans – धन आवेशित गोला
14. थॉमसन ने परमाणु के अन्दर इलेक्ट्रॉन को माना था ?
Ans – परमाणु में धंसे हुए कण के रूप में
15. परमाणु के उदासीन होने की व्याख्या की थी ?
Ans – थॉमसन के परमाणु मॉडल ने
16. ऋणात्मक आवेशित कण ही कहलाते हैं ?
Ans – इलेक्ट्रॉन
17. जे. जे. थॉमसन ने किस प्रयोग के द्वारा इलेक्ट्रॉन की खोज की थी ?
Ans – CRT प्रयोग द्वारा
18. CRT को कहा जाता है ?
Ans – कैथोड रे ट्यूब प्रयोग
19. इलेक्ट्रॉन को परमाणु का कौनसा कण माना जाता है ?
Ans – मूलभूत कण
20. परमाणु के अंदर सबसे कम द्रव्यमान किसका होता है
Ans – इलेक्ट्रॉन का
21. इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान होता है ?
Ans – 9.109×10-19 (k.g.) लगभग शून्य
22. इलेक्ट्रॉन पर विधुत आवेश (Electrical charge) पाया जाता है ?
Ans – 1.6 ×10-19 कुलम्ब
23. इलेक्ट्रॉन के आवेश मापने का प्रयोग किसने किया था ?
Ans – आर ए मिलिकन ने
24. आर ए मिलिकन ने आवेश मापने का कौनसा प्रयोग किया था ?