Photosynthesis MCQ | प्रकाश संश्लेषण प्रश्नोत्तरी
Photosynthesis MCQ | प्रकाश संश्लेषण प्रश्नोत्तरी
Q. 1. प्रकाश संश्लेषी वर्णक (photosynthetic pigment) के प्रकार हैं ?
A) क्लोरोफिल्स
B) कैरोटिनॉइड्स
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Ans – C
• कैरोटिनॉइड्स दो प्रकार के होते हैं – कैरोटिन्स एवं जैंथोफिल्स
Q. 2. ‘पौधे अशुद्ध हवा को शुद्ध हवा में परवर्तित करते हैं ’ यह बतलाया था ?
A) प्रीस्टले ने
B) ब्लैकमैन ने
C) वोरबर्ग ने
D) इनमें से कोई नहीं
Ans – A
Q. 3. प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक तत्व है ?
A) क्लोरोफिल
B) प्रकाश
C) कार्बन डाई ऑक्साइड
D) उपर्युक्त सभी
Ans – D
Q. 4. ‘ हरे पौधे गंदी गैस को केवल सूर्य के प्रकाश में शुद्ध करते हैं ’ यह निष्कर्ष निकाला था ?
A) सैच्स
B) इंजेनहाउस
C) हैल्ज
D) प्रीस्टले
Ans – B
• हरे पौधे पर संपूर्ण प्रकाश का केवल आधा प्रतिशत तक ही प्रकाश संश्लेषण में उपयोगी होता है !
• प्रकाश संश्लेषण की दर श्वसन की दर से सात गुना अधिक होती है !
Q. 5. अधिकतम प्रकाश संश्लेषण प्रकाश के कौनसे भाग में होता है ?
A) लाल
B) नीला
C) बैंगनी
D) उपर्युक्त सभी
Ans – D
भौतिक विज्ञान महत्वपूर्ण 25 MCQ
Q. 6. ‘ हरे पौधों को सूर्य के प्रकाश की आवश्यकता होती है ’ यह खोजा था ?
A) स्टीफन हैल्ज
B) वोरबर्ग
C) वॉन नील
D) प्रीस्टले
Ans – A
Q. 7. प्रकाश संश्लेषण में सर्वाधिक प्रभावी तरंगधैर्य होती है ?
A) बैंगनी व हरे प्रकाश की
B) नीले व हरे प्रकाश की
C) लाल व हरे प्रकाश की
D) लाल व नीले प्रकाश की
Ans – D
Q. 8. कौनसा कोशिकांग प्रकाश श्वसन में भाग नहीं लेता है ?
A) माइट्रोकोंड्रिया
B) क्लोरोप्लास्ट
C) गॉल्जीकाय
D) उपर्युक्त तीनों
Ans – C
Q. 9. शीत ऋतु में पत्तों का पीलापन किस जेंथोफिल वर्णक के कारण होता है ?
A) जिंक
B) मैंगनीज
C) कॉपर
D) आयरन
Ans – B
Q. 10. कौनसी परास प्रकाश संश्लेषण के लिए सर्वाधिक प्रभावी है ?
A) 550 – 650 nm
B) 450 – 750 nm
C) 600 – 760 nm
D) 400 – 600 nm
Ans – C
विद्युत चुंबकीय तरंग Detail पोस्ट
Q. 11. कौन सा धात्विक आयन क्लोरोफिल का घटक है ?
A) मैग्निशियम
B) आयरन
C) मैंगनीज
D) जिंक
Ans – A
• प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में क्लोरोफिल का मुख्य कार्य प्रकाश का अवशोषण करना है !
• प्रकाश संश्लेषण की क्रिया पौधे की पत्तियों में होती है !
• प्रकाश संश्लेषण की क्रिया क्लोरोप्लास्ट में संपन्न होती है क्लोरोप्लास्ट को पौधे का रसोईघर कहा जाता है !
• हरे पौधे प्रकाश की उपस्थिति में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया से भोजन का निर्माण करते हैं !
Q. 12. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया के दौरान जल के अपघटन से प्राप्त होता है ?
A) कार्बन डाई ऑक्साइड
B) ऑक्सीजन
C) नाइट्रोजन
D) इनमें से कोई नहीं
Ans – B
• प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में पौधे कार्बन डाई ऑक्साइड का अवशोषण करते हैं और ऑक्सीजन को मुक्त करते हैं !
Q. 13. प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में बदलने का कार्य कौनसे वर्णक का है ?
A) क्लोरोफिल ए
B) क्लोरोफिल बी
C) जेंथोफिल
D) कैरोटिनॉइड
Ans – A
Q. 14. प्रकाश की कौनसी परास प्रकाश संश्लेषण में सबसे कम प्रभावी है ?
A) नीली
B) बैंगनी
C) लाल
D) हरी
Ans – D
Q. 15. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया सबसे कम किस प्रकाश में होती है ?
A) लाल
B) बैंगनी
C) नीला
D) सफेद
Ans – B
Q. 16. किसकी अधिकता के कारण पौधे मुरझाते हैं ?
A) श्वसन
B) प्रकाश संश्लेषण
C) वाष्पोत्सर्जन
D) अवशोषण
Ans – C
Q. 17. जैंथोफिल का रंग होता है ?
A) पीला
B) हरा
C) नीला
D) लाल
Ans – A
Q. 18. पौधों में क्लोरोफिल का निर्माण होता है ?
A) आयरन व मैग्निशियम से
B) कैल्शियम व मैग्निशियम से
C) मैग्निशियम व जिंक से
D) इनमें से कोई नहीं
Ans – B
Q. 19. किस प्रकाश में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया नहीं होती ?
A) बैंगनी
B) नीले
C) लाल
D) हरे
Ans – D
Q. 20. प्रकाश संश्लेषण क्रिया होती है ?
A) केवल दिन में
B) केवल रात में
C) दिन और रात दोनो में
D) इनमें से कोई नहीं
Ans – A
• कार्बन डाई ऑक्साइड की सांद्रता बढ़ने पर प्रकाश संश्लेषण की दर बढ़ती है !
• प्रकाश की तीव्रता बढ़ने से प्रकाश संश्लेषण की दर भी बढ़ती है !
• तापमान बढ़ने के साथ-साथ प्रकाश संश्लेषण की दर भी बढ़ती है !
• तापमान की प्रत्येक 10 डिग्री C की वृद्धि पर प्रकाश संश्लेषण की दर दोगुनी हो जाती है !
• ऑक्सीजन की उच्च मात्रा से प्रकाश संश्लेषण की दर कम हो जाती है !