Plant Disease Questions | पादप रोग

Plant Diseases Questions | पादप रोग

plant diseases
Plant Diseases

 

पादपों में होने वाले रोग – Plant Diseases Questions ! इस पोस्ट में पादपों में होने वाले रोग से संबंधित 30 Questions दिए गए हैं ! पादप रोग टॉपिक प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है ! हर प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में पादप रोग से सबंधित एक दो क्वेश्चन जरूर पूछे जाते हैं ! आप इन्हें एक बार अवश्य देखें !

पादपों या फसलों से संबंधित जितने भी रोग थे उनके नाम, संबंधित पादप एवं कारक नीचे दी गई टेबल में सही ढंग से उपलब्ध करवाए गए हैं !

 

Plant Disease Questions | पादप रोग

 

Biology Facts टॉपिक वाइज

कोशिका की संरचना एवं कार्य 


♦ पादप रोग विज्ञान का अध्ययन कहलाता है !

Ans. फाइटोलॉजी

 

♦ पादप रोग विज्ञान के पिता

Ans. ई. जे. बटलर

 

क्र. सं.रोग संबंधित पादप कारक 
1.लाल सड़नगन्नाकवक
2.टिक्कामूंगफलीकवक
3.हरित बाली (ग्रीन इयर)बाजराकवक
4.अर्ली ब्लाइंटआलूकवक
5.लेट ब्लाइंटआलूकवक
6.ब्राउन रस्टगेंहुकवक
7.यैलो रस्टगेंहुकवक
8.ब्लैक रस्टगेंहुकवक
9.करनाल बंटगेंहुकवक
10.टुंडूगेंहुजीवाणु
11.ब्लैक हार्टआलूऑक्सीजन की कमी
12.रिंग या शैथिलआलूजीवाणु
13.आलू का मोजेकआलूवायरस
14.तंबाकू का मोजेकतंबाकूवायरस
15.बँची टॉपकेलावायरस
16.मार्शमटरमैंगनीज की कमी
17.लिटिल लीफआमजिंक की कमी
18.डाईबैकनींबूतांबा की कमी
19.खैराधानजिंक की कमी
20.लाल रस्टचायहरे शैवाल
21.कैंकरनींबूजीवाणु
22.मिलीबगसरसोंकवक
23.सफेद रस्टसरसोंकवक
24.आर्द्र पतनबीज अंकुरण के समयबीज का सड़ना
25.अग्नि नीरजासेबजीवाणु
26.यैलो वेनभिंडीवायरस
27.व्हाइट बडमक्काजिंक
28.इरगॉटबाजराकवक
29.व्हिपटेलफूल गोभीमॉलीब्डेनम की कमी
30.स्मटबाजराकवक
31.ब्लैक आर्मकपासजीवाणु

 

 

 

BEST OF LUCK

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!