General Science Biology Questions
General Science Biology Questions – सामान्य विज्ञान, जीव विज्ञान टॉपिक वाइज Questions & Facts इस पोस्ट में दिए गए हैं ! biology के टॉपिक वाइज facts. इस पोस्ट मे सामान्य विज्ञान से जीव विज्ञान के कुछ पॉइंट को संक्षिप्त रूप से आसान भाषा में उपलब्ध करवाया गया है ! ये सभी तथ्य परीक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है ! आप इन्हें एक बार अवश्य पढ़ें !
General Science Biology Questions
भौतिकी के 25 वैज्ञानिक सिद्धांत एवं नियम
धमनी
• यह हृदय से रक्त को शरीर के अंगों तक ले जाती है
• शिराओं में अशुद्ध रक्त बहता है !
• यह शरीर के अंगों से रक्त को हृदय तक लाती है
रक्त परिसंचरण तंत्र
• यह मुख्य रूप से दो प्रकार का होता है –
• खुला रक्त परिसंचरण तंत्र – इसमें बिना दबाव के रक्त बहता है
• उदाहरण – तिलचट्टा व घोंघा
• बंद रक्त परिसंचरण तंत्र – इसमें रक्त एक नलिका में दबाव के साथ बहता है !
• उदाहरण – मानव व केंचुआ
अग्नाशय
• इसमें तीन प्रकार के एंजाइम का स्राव होता है –
• ट्रिप्सिन – यह प्रोटीन को पेप्टाइड में बदलता है
• एमाइलेज – यह स्टार्च को शर्करा में बदलता है
• लाइपेज – यह वसा को ग्लिसरोल तथा वसीय अम्ल में बदलता है
पित्त (Bile)
• यकृत में इसका निर्माण होता है
• पित्त का पीएच मान 7.8 से 8.5 होता है
• पित्त भोजन में उपस्थित वसा को तोड़ता है एवं भोजन को क्षारीय बनाता है
रेनिन
• यह दूध को दही में बदलता है
• यह दूध में उपस्थित कैसीन प्रोटीन को कैल्शियम पारा कैसोनेट में बदल देता है
• पेप्सिन – प्रोटीन को पेप्टोन में बदल देता है !
ग्रासनली
• यह मुखगुहा को आमाशय से जोड़ती है !
आहारनाल
• यह मुख से मलद्वार तक जाती है !
आमाशय
• आमाशय तीन भागों में बंटा होता है –
• कार्डियक – इससे HCL का स्राव होता है जो भोजन को अम्लीय बनाता है !
• फंडिक – यह बीच का भाग होता है !
मानव दांत
• मानव दाँत चार प्रकार के होते हैं –
• कृतक (Incisor) 4 + 4 = 8
• रदनक (Canine) 2 + 2 = 4
• अग्र चवर्णक(Pre – Molar) 4 + 4 = 8
• चवर्णक (Molar) 6 + 6 = 12
• दांतों की बाहरी परत इनेमल व आंतरिक भाग डेंटाइन कहलाता है !
• दांत के निर्माण में सर्वाधिक योगदान कैल्शियम फॉस्फेट (85%) व कैल्शियम कार्बोनेट (10%) का है
लार ग्रन्थि
• मानव में तीन जोड़ी लार ग्रंथि पाई जाती है –
• पैराटिड (कर्णपूर्व)
• सबमांडीबुलर (अधोजम्भ)
• (अधोजिव्हा) सबलिंगुअल
• इनमें से पैराटिड ग्रंथि सबसे बड़ी है
• गलसुआ रोग पैराटिड लार ग्रंथि से ही संबंधित है !
कान
• कान में मैलियस, इनकस व स्टेपिस नामक हड्डियां पाई जाती है !
• इनमें से सबसे बड़ी हड्डी मैलियस व सबसे छोटी हड्डी स्टेपिस है
• मानव शरीर की भी सबसे छोटी हड्डी स्टेपिस है !
हड्डियों की संख्या
• हाथ – 30 x 2 = 60
• पैर – 30 x 2 = 60
• मेरुदंड – 26
• पसलियां – 24
• खोपड़ी – 29
• चेहरा – 14
• कान – 6
• क्रेनियम (कपाल) 8
DNA
• DNA की संरचना Double Standard होती है !
• इसकी खोज 1953 में वाटसन एवं क्रीक ने की थी !
• केन्द्रक के अन्दर गुणसूत्र पाया जाता है
• गुणसूत्र के अन्दर DNA पाया जाता है
• DNA के अन्दर जीन पाया जाता है व जीन आनुवांशिकता का आधार है !
आर्थोपोडा संघ
• यह प्राणी जगत का सबसे बड़ा संघ है !
• इनका परिसंचरण तंत्र खुला होता है
• इनका रक्त रंग विहीन होता है
• सभी कीट इस जगत के अन्तर्गत आते हैं
• बिच्छू, मकड़ी, केकड़ा, तितली इसके उदाहरण हैं
मोनेरा जगत
• इस जगत के सभी जीव एक कोशिकीय प्रोकैरियोटिक होते हैं !
• एनीमीलिया जगत के सभी जीव बहुकोशिकीय यूकैरियोटिक होते हैं !
RBC (लाल रक्त कणिका)
• ये कुल रक्त कोशिकाओं का 99% होती है !
• इन कोशिकाओं में केंद्रक नहीं पाया जाता है !
• इनकी औसत आयु 120 दिन की होती है !
• श्वसन अंगो से ऑक्सीजन लेकर शरीर में पहुंचाने का काम RBC का है
ह्यूमन कोरियोनिक गोनेडोट्रॉपिन
• मूत्र में इस हार्मोन की उपस्थिति गर्भधारण की पुष्टि करती है !
डाउन सिंड्रोम
• यह एक आनुवांशिक विकार है
• यह 21 वें गुणसूत्र की तीसरी प्रतिलिपि के कारण होता है !
अग्र मस्तिष्क (Forebrain)
• सेरेब्रम, थैलेमस, हाइपोथैलेमस तीनों मिलकर अग्र मस्तिष्क का निर्माण करते हैं !
• सेरेब्रम, मानव मस्तिष्क का 80–85% भाग बनाता है
आनुवंशिकी
• इस शब्द का प्रयोग सबसे पहले वाटसन ने 1905 में किया था
• आनुवंशिकी का जनक ग्रेगर जॉन मेंडल को कहा जाता है !
प्रतिरक्षी (Antibody)
• ये प्लाज्मा कोशिकाओं द्वारा निर्मित गामा ग्लोब्यूलिन प्रोटीन है !
• प्रतिरक्षी को इम्यूनोग्लोबिन (Ig) भी कहा जाता है !
• प्रतिरक्षी का वह भाग जो प्रतिजन से क्रिया करता है पैराटोप कहलाता है !
एंजाइम
• रासायनिक क्रियाओं को उत्प्रेरित करने वाले प्रोटीन को एंजाइम कहा जाता है !
• सभी एंजाइम प्रोटीन होते हैं लेकिन सभी प्रोटीन एंजाइम नहीं होते !
• एमाइलोप्सिन (एमाइलेज) एंजाइम अग्नाशय से स्रावित होता है जो कार्बोहाइड्रेट का पाचन करता है !
• इरेप्सिन एंजाइम छोटी आंत से स्रावित होता है
• पेप्सिन एंजाइम आमाशय में स्रावित होता है
कार्बोहाइड्रेट
• कार्बोहाइड्रेट की सबसे सरल अवस्था ग्लैक्टोज है !
• कार्बोहाइड्रेट का सामान्य सूत्र (CH2O) 2 है !
• एक ग्राम कार्बोहाइड्रेट में 4.2 कैलोरी ऊर्जा होती है !
• मोनोसैकेराइड कार्बोहाइड्रेट – ग्लूकोज, फ्रक्टोज एवं ग्लैक्टोज
• डाईसैकेराइड कार्बोहाइड्रेट – माल्टोज, सुक्रोज एवं लैक्टोज
• पॉलीसैकेराइड कार्बोहाइड्रेट – स्टार्च, ग्लाइकोज, सेलुलोज एवं काइटिन
यकृत
• यह मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है !
• पीलिया रोग यकृत से ही संबंधित है !
• यकृत में यूरिया का निर्माण होता है
• यकृत के दाएं लॉब में नीचे की तरफ पित्ताशय होता है जिसमें पित्त जमा रहता है !
कैसिन व कैरोटीन
• ये दोनों ही प्रोटीन है !
• दूध का सफेद रंग केसिन के कारण होता है
• दूध का पीला रंग कैरोटीन के कारण होता है
प्रमुख सिद्धांत
• प्राकृतिक चयन का सिद्धांत चार्ल्स डार्विन ने दिया था !
• जैव विकास (वंशागति) का सिद्धांत लैमार्क ने दिया था !
• कोशिका सिद्धांत श्लाइडेन व श्वान ने दिया था !
काल (Era)
• प्री–कैंब्रियन काल – इस काल में जीवन की उत्पति हुई थी !
• मिसोजोइक काल – इस काल को डायनासोर का सुनहरा काल कहा जाता है
• एज्वायक काल – इस काल में कोई भी जीवन नहीं था
रक्त समूह
• AB रक्त समूह – यह सर्वग्राही कहलाता है इसमें प्रतिरक्षी नहीं होता है !
• O रक्त समूह – यह सर्वदाता कहलाता है इसमें प्रतीजन नहीं होता है
माइट्रोकोन्ड्रिया
• इसे कोशिका का ऊर्जा गृह कहा जाता है !
• यह ATP को ADP में तथा ADP को ATP में परिवर्तित करता है !
BEST OF LUCK