Bacterial diseases – जीवाणु जनित रोग

Bacterial diseases – जीवाणु जनित रोग

Bacterial Diseases
                                        Bacterial Diseases
Bacterial diseases (जीवाणु जनित रोग) से संबंधित प्रश्न ! कॉम्पिटिशन एग्जाम की दृष्टि से मानव रोग टॉपिक बहुत ही महत्वपूर्ण है ! हर एग्जाम (Railway, SSC, Banking, State level exams) में मानव रोग टॉपिक से प्रश्न अवश्य पूछे जाते है !
इस पोस्ट में Bacterial diseases (जीवाणु जनित रोग) के Questions and Answers आपको उपलब्ध करवाएं हैं ! यह मानव रोग टॉपिक का पार्ट – 1 है जिसमे जीवाणु से सम्बन्धित मानव रोग के 45 प्रश्नोत्तर दिए गए हैं !
मैं चाहता हूँ की मानव रोग टॉपिक से आपका एक भी Question ना छूटे इसलिए जितने भी प्रश्नोत्तर मानव रोग से होंगे वो आपको पार्ट वाइज इस वेबसाइट पर मिलेंगे !

आशा करता हूँ मेरी ये पोस्ट आपके लिए अवश्य Helpful होगी !

Bacterial diseases – जीवाणु जनित रोग

1. आंत्र ज्वर को कहा जाता है ?
Ans – टायफायड

2. आंत्र ज्वर  जीवाणु जनित रोग है

3. आंत्र ज्वर को आंत का बुखार भी कहते है ?

4. आंत्र ज्वर ( टायफायड ) का रोगजनक जीवाणु है ?
Ans – सालमोनेला टायफोसा

5. आंत्र ज्वर फैलने का कारक है ?
Ans – पानी की गंदगी

6. आंत्र ज्वर के उपचार के लिए औषधि ?
Ans – क्लोरोमाइसिटिन

7. तपेदिक रोग का अन्य नाम है ?
Ans – राजयक्ष्मा (ट्यूबरकुलोसिस), काक रोग

8. तपेदिक रोग का रोगजनक जीवाणु है ?
Ans – माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस

9. तपेदिक रोग का लक्षण है ?
Ans – पाचन और तंत्रिका तंत्र में गड़बड़ी

10. तपेदिक रोग के उपचार के लिए औषधि ?
Ans – स्ट्रेप्टोमाइसिन इंजेक्शन, BCG का टीका

11. तपेदिक रोग की एक अन्य दवा का नाम है ?
Ans – विलिसीन

12. डिप्थीरिया रोग किससे सम्बंधित है ?
Ans – गले से

13. डिप्थीरिया का रोगजनक जीवाणु है ?
Ans – कोरोनीबेक्टीरियम डिप्थीरिया

14. डिप्थीरिया रोग का लक्षण है ?
Ans – गले में झिल्ली का बनना और श्वासावरोध

15. डिप्थीरिया के उपचार के लिए औषधि है ?
Ans – D.P.T. का टीका

16. D.P.T. का पूरा नाम है ?
Ans – डिप्थीरिया पर्टुसिस टिटनेस

17. किस रोग को लॉक जॉ भी कहा जाता है ?
Ans – टिटनेस

18. टिटनेस का रोगजनक जीवाणु है ?
Ans – बैसीलस टेटनी

19. टिटनेस रोग में जीवाणु शरीर में प्रवेश करता है ?
Ans – शरीर के घाव से

20. टिटनेस रोग का लक्षण है ?
Ans – शरीर में अकड़न

21. टिटनेस रोग के उपचार लिए ओषधि है ?
Ans – पेनिसिलीन एंटीबायोटिक का इंजेक्शन

22. टिटनेस के बचाव के लिए इस्तेमाल होता है ?
Ans – टिटवैक या ए. टी. एस. का इंजेक्शन

23. प्लेग रोग किस प्रकार की बीमारी है ?
Ans – छुआछूत की

24. प्लेग का रोगजनक जीवाणु है ?
Ans – बैसीलस पेस्टिस

25. प्लेग रोग का संक्रमण फैलता होता है ?
Ans – चूहों पर पाये जाने वाले पिस्सुओं से

26. प्लेग रोग का सबसे खतरनाक पिस्सू है ?
Ans – जेनोप्सला केओपीस

27. प्लेग रोग कितने प्रकार का होता है ?
Ans – तीन प्रकार का

28. प्लेग रोग के तीन प्रकार है ?
Ans – गिल्टी प्लेग, न्यूमोनिक प्लेग, सेप्टिसिमिक प्लेग

29. गिल्टी प्लेग का लक्षण है ?
Ans – जांघ, कांख तथा गर्दन की ग्रन्थियों में सूजन

30. न्यूमोनिक प्लेग फैलता है ?
Ans – खांसी, छींक और थूक के माध्यम से

31. सेप्टिसिमिक प्लेग में जीवाणु प्रवेश करते है ?
Ans – गिल्टियों के माध्यम से रक्त में

32. प्लेग रोग के उपचार के लिए औषधि है ?
Ans – सल्फाड्रग्स एवं स्ट्रपटोमाइसीन

33. हैजा रोग किसके द्वारा फैलता है ?
Ans – मक्खियों के द्वारा

34. हैजा का रोगजनक जीवाणु है ?
Ans – विब्रियो कॉलेरा

35. हैजा रोग में मानव शरीर में क्या विकृति आ जाती है ?
Ans – उल्टी दस्त के माध्यम से जल की कमी

36. हैजा रोग से ग्रसित व्यक्ति को हैजे का टीका लगाया जाता है

37. कुष्ठ ( कोढ़ ) रोग का रोगजनक जीवाणु है ?
Ans – माइकोबैक्टीरियम लेप्री

38. कुष्ठ रोग का लक्षण होता है ?
Ans – उत्तकों का अपक्षय

39. कुष्ठ रोग के उपचार के लिए औषधि है ?
Ans – M. D. T. दवाओं का उपयोग

40. M. D. T दवा में शामिल है ?
Ans – 1.डैपसोन, 2. क्लोफाजिमीन, 3. रिफैमिसिन

41. निमोनिया रोग का रोग जनक जीवाणु है ?
Ans – डिप्लोकोकस न्युमोनी

42. निमोनिया रोग का लक्षण है ?
Ans – फेफड़ों में सूजन, साँस लेने में कठिनाई

43
. काली खांसी का रोगजनक जीवाणु है ?
Ans – हिमोफिलस परटूसिस

44. काली खांसी रोग सामान्यतया होता है ?
Ans – बच्चों में

45. काली खांसी रोग के उपचार के लिये औषधि है ?
Ans – D. P. T. का टीका

BEST OF LUCK

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

5 thoughts on “Bacterial diseases – जीवाणु जनित रोग”

Leave a Comment

error: Content is protected !!