Protozoan & Fungal diseases – प्रोटोजोआ एवं कवक रोग

Protozoan & Fungal diseases Questions

Protozoan and fungal diseases questions
                                   Protozoan and fungal diseases
Protozoan & Fungal diseases  प्रोटोजोआ एवं कवक जनित रोग ! दोस्तों कॉम्पिटिशन एग्जाम की दृष्टि से मानव रोग एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक है ! मानव रोग को लेकर मैंने इससे पहले दो पार्ट बैक्टीरिया एवं वायरस जनित रोग के प्रश्नोत्तर भी डाल दिए हैं आप उन्हें भी अवश्य देखें ! यह मानव रोग टॉपिक कापार्ट – 3 है ! 
मानव रोग टॉपिक की इस पोस्ट में प्रोटोजोआ एवं कवक जनित मानव रोग के प्रश्नोत्तर दिए गए हैं ! जिसमें 40 प्रश्नोत्तर आपको उपलब्ध करवाएं गए हैं ! 
आशा करता हूँ आपको इस पोस्ट से अवश्य फायदा मिलेगा !
 

Protozoan & Fungal diseases Questions

1. मलेरिया रोग किस प्रकार का रोग है ?
Ans – प्रोटोजोआ जनित

2. मलेरिया रोग का रोगजनक प्रोटोजोआ है ?
Ans – प्लाजमोडियम नामक परजीवी

3. मानव में प्लाजमोडियम हमला करता है ?
Ans – यकृत की कोशिकाओं पर

4. प्लाजमोडियम परजीवी किसमें आश्रय लेता है ?
Ans – मादा एनोफिलीज मच्छर

5. मलेरिया रोग में मानव शरीर में क्या विकृति आ जाती है ?
Ans – लाल रुधिर अणु का नष्ट होना

6. मलेरिया रोग का लक्षण है ?
Ans – जाड़े के साथ बुखार आना

7. मलेरिया रोग से कौनसा अंग प्रभावित होता है ?
Ans – प्लीहा तथा लीवर

8. मलेरिया नियंत्रण के लिए उपयोगी मछली है ?
Ans – गेम्बूसिया और रोहू

9. मलेरिया परजीवी की कौनसी अवस्था संक्रामक है ?
Ans – स्पोरोजोआइट (बीजाणुज)

10. मलेरिया निदान हेतु आरटीथर नाम की औषधि प्राप्त होती है ?
Ans – बीजीय पादप से

Bacteria Borne Diseases Questions –
Virus Borne Diseases Questions –

11. मलेरिया उपचार के दौरान ली जाने वाली औषधि है ?
Ans – कुनैन, क्लोरोक्विन, परिमाक्विन

12. कुनैन औषधि किससे प्राप्त होती है ?
Ans – सिनकोना वृक्ष की छाल से

13. पायरिया रोग का रोगजनक प्रोटोजोआ है ?
Ans – एन्टअमिबा जिंजीवेलिस

14. पायरीया मुख्यत: रोग किसका है ?
Ans – दांतों का

15. पायरिया रोग का शरीर में लक्षण है ?
Ans – मसूड़ों से पस निकलना व दांतो की जड़ों में घाव

16. पायरिया रोग के निदान के लिए औषधि है ?
Ans – विटामिन C प्रचुर मात्रा में लेना

17. कालाज़ार रोग का रोगजनक प्रोटोजोआ है ?
Ans – लिशमैनिया डोनोवानी

18. कालाज़ार रोग में लिशमैनिया डोनोवानी परजीवी का वाहक कौन है ?
Ans – बालू मक्खी (sand fly)

19. कालाजार रोग किसको प्रभावित करता है ?
Ans – अस्थिमज्जा को

20. कालाजार रोग से मानव में कौनसी विकृति हो जाती है ?
Ans – तेज बुखार

Genetic Disorders Question and Answer –

21. निद्रा रोग का रोगजनक प्रोटोजोआ है ?
Ans – ट्रीपैनोसोमा ब्रूकेई नामक परजीवी

22. निद्रा रोग की वाहक है ?
Ans – सेटसी मक्खी/सी मक्खी (Tse-Tse fly)

23. निद्रा रोग को कहा जाता है ?
Ans – स्लीपिंग सिकनेस

24. निद्रा रोग में मानव शरीर की लसिका ग्रंथियाँ बढ़ जाती है !

25. पेचिश रोग का रोगजनक प्रोटोजोआ है ?
Ans – एन्टअमिबा हिस्टोलिटिका

26. पेचिश से मानव शरीर में होने वाली विकृति है ?
Ans – दस्त

27. पेचिश के उपचार के दौरान ली जाने वाली औषधि है ?
Ans – एन्ट्रीकोनाल, आइरोफार्म, मेक्साफार्म

28. एथलीट फुट रोग का रोगकारक कवक कौन है ?
Ans – ट्राइकोफाइटोन

29. एथलीट फुट रोग का संक्रमण होता है ?
Ans – संक्रमित जमीन से

30. एथलीट फुट रोग का रोगाणु शरीर के किस हिस्से को प्रभावित करता है ?
Ans – त्वचा के मुलायम हिस्से को

31. एफ्लाटॉक्सिन विष किसके द्वारा उत्पन्न किया जाता है ?
Ans – फंगस (कवक)

32. गंजापन रोग का रोगकारक कवक कौन  है ?
Ans – टिनिया केपेटिस

33. खाज रोग का रोगकारक कवक कौन है ?
Ans – एकेरिस स्केबीज

34. खाज रोग से प्रभावित होने वाला शरीर का अंग है ?
Ans – त्वचा में खुजली तथा सफेद दाग

35. दाद रोग का रोगकारक कवक है ?
Ans – ट्राइकोफाइटोन

36. दाद से शरीर का प्रभावित अंग है ?
Ans – त्वचा के अंदर जाल और ऊपर लाल गोले

37. दमा रोग का रोगकारक कवक कौन है ?
Ans – एस्पर्जिलस फयूमिगेट्स

38. दमा रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ?
Ans – फेफड़ों को

39. दमा के उपचार में ली जाने वाली औषधि है ?
Ans – डेरिफाइनिल, टेड्राल, एड्रेनलिन

40. किस रोग में मछली उपचार किया जाता है ?
Ans – दमा

BEST OF LUCK 

 

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!