Human health and disease Related Questions
Human health and disease Related Questions
1. कोल्ड ड्रिंक में पाए जाने वाले फास्फोरिक अम्ल से मानव शरीर में कोनसी विकृति होती है ?
Ans – दांतों का अपक्षय
2. मानव की आंत में पाया जाने वाला जीवाणु है ?
Ans – एशेरिक़िया कोलाई
3. मवेशियों में अरगोटिज्म रोग होता है ?
Ans – कवकों द्वारा
4. ट्रेड मिल टेस्ट किससे सम्बंधित चिकित्सा प्रणाली है ?
Ans – गुर्दा (किडनी)
5. B.C.G. का पूरा नाम है ?
Ans – बैसिलस कैलिमिटी ग्युरेन
6. एपिडर्मिक रोग किससे सम्बंधित है ?
Ans – त्वचा से
7. M.M.R. का टीका किस बीमारी में दिया जाता है ?
Ans – मीजल्स (खसरा), मम्पस (गलसुआ), रूबेला
8. B.M.D. का पूरा नाम क्या है ?
Ans – Bone Marrow Density
9. ऑस्टियोपोरोसिस रोग की पहचान करने के लिए परिक्षण किया जाता है ?
Ans – B.M.D. का
10. रक्त कणिकाओं की सूजन कहलाती है ?
Ans – Fever (ज्वर)
Bacteria Borne Diseases Questions –
Virus Borne Diseases Questions –
Protozoan and fungal Diseases Questions –
12. स्टोमेटाइटिस रोग किसको प्रभावित करता है ?
Ans – जीभ को
13. कैडमियम प्रदूषण से मानव में होने वाला रोग है ?
Ans – इटाई – इटाई
14. अभिबन्धक जबड़ा (लॉक जॉ) किसकी एक विकृति है ?
Ans – टिटनेस
15. भारी मात्रा में एल्कोहल पीने वाले लोग किस बीमारी से मरते है ?
Ans – सिरोसिस
16. सिरोसिस रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ?
Ans – हृदय
17. ग्लूकोस की मात्रा का मानव शरीर में बहुत कम हो जाना कहलाता है ?
Ans – हाइपोग्लाइसीमिया
18. गॉयटर रोग किससे सम्बंधित है ?
Ans – गले से
19. गॉयटर रोग होता है ?
Ans – आयोडीन की कमी से
20. किस रोग को हैनसेन रोग के नाम से भी जाना जाता है ?
Ans – कुष्ठ रोग
Genetic Disorders Question and Answer –
21. रोगों को फ़ैलाने वाले कीड़ों को कहा जाता है ?
Ans – वेक्टर
22. गोनोरिया रोग किसको प्रभावित करता है ?
Ans – मूत्रमार्ग
23. यकृत का उपचार और अध्यन किसमें किया जाता है ?
Ans – हेप्टोलोजी
24. प्लाज़्मोडियाम की विभिन्न प्रजातियां है ?
Ans – वाइवैक्स, मलेरियाई, और फेल्सीपैरम प्लाजमोडियम
25. प्लाजमोडियम फेल्सीपैरम से होने वाला सबसे घातक रोग है ?
Ans – मेलिगनेन्ट (दुर्दम)
26. अमीबी अतिसार रोग होता है ?
Ans – ऐन्टअमीबा हिस्टोलिटिका नामक परजीवी से
27. अमिबता या अमीबी अतिसार रोग की वाहक होती है ?
Ans – घरेलु मक्खी
28. कृमि जनित रोग हस्तिपाद (हाथीपांव), श्लीपद (एलिफैंसीएसिस), फाइलेरिया (फाइलेरियासिस), एक ही रोग के नाम है !
29. माइक्रोस्पोरम, ट्राइकोफाईटोन, एपिडमोर्फारटोन वंश के कवक दाद के लिए उत्तरदायी है !
30. मास्ट कोशिकाओं से हिस्टैमिन और सिराटोनिन रसायन निकलने से होती है ?
Ans – एलर्जी
31. HIV किस समूह में आता है ?
Ans – पश्चविषाणु (रेट्रोवायरल)
32. स्पॉन्डिलाइटिस बीमारी से प्रभावित होने वाला अंग है ?
Ans – मेरुदंड