Inventors – खोजकर्ता

Inventors – खोजकर्ता

Invention and Inventor Questions
                        Invention and Inventor Questions



Inventors – खोज एवं खोजकर्ता ! इस पोस्ट में सिर्फ मानव रोग से सम्बंधित महत्वपूर्ण खोज एवं खोजकर्ता के प्रश्नोतर दिए गए हैं ! इसमें 30 से अधिक प्रश्नोत्तर हैं !
नीचे दी गई सारी मानव रोग पोस्ट्स को आप एक बार देख लेते हो तो मुझे पूरी उम्मीद है की आपका मानव रोग टॉपिक से एक भी Question Competition Exam में नहीं छूटेगा !

Inventors – खोजकर्ता

नोट :- मानव रोग से संबंधित सारी पोस्ट के link नीचे दिए जा रहे हैं –

• जीवाणु जनित रोग से संबंधित प्रश्न 
• वायरस जनित रोग से संबंधित प्रश्न 
• प्रोटोजोआ एवं कवक जनित रोग से संबंधित प्रश्न
• आनुवांशिक रोग एवं विकार से संबंधित प्रश्न
• कैंसर रोग से संबंधित प्रश्न
• अन्य मानव रोग से संबंधित प्रश्न
• मानव रोग से संबंधित खोज एवं खोजकर्ता 

1. सर्वप्रथम वायरस की खोज किसने की थी ?
Ans – डी इवानवोस्की  (1892)

2. विषाणु विज्ञान का आविष्कार किसने किया था ?
Ans – इवानवोस्की व बजरनिक

3. जीवाणु विज्ञान का जनक किसे कहा जाता है ?
Ans – A. V. ल्यूवेनहॉक

4. हैजे के टीके की खोज किसने की थी ?
Ans – रॉबर्ट कोच

5. क्षय रोग के टीके की खोज की थी ?
Ans – रोबर्ट कोच

6क्षय, यक्ष्मा, टीबी, और तपेदिक एक ही रोग के नाम है !

7. रेबीज के टीके की खोज किसने की थी ?
Ans – लुई पाश्चर

8. हाइड्रोफोबिया के चिकित्सा की खोज किसने की थी ?
Ans – लुई  पाश्चर

9. स्माल पॉक्स के वैक्सीन की खोज की थी ?
Ans – एडवर्ड जेनर ने

10. प्रतिरक्षा विज्ञान का जनक किसे कहा जाता है ?
Ans – एडवर्ड जेनर को (1749 -1823)

प्रमुख वैज्ञानिक एवं उनकी खोज Details में

11. पोलियो के टीके की खोज किसने की थी ?
Ans – जोनस साल्क ने

12. पहली एंटीबायोटिक कौनसी थी ?
Ans – पेनिसिलिन

13. पहली एंटीबायोटिक की खोज किसने की थी ?
Ans – एलेक्जेंडर फ्लेमिंग (1928)

14. ओरल पोलियो वैक्सीन की खोज किसने की थी ?
Ans – अल्बर्ट साबिन

15. इन्सुलिन की खोज किसने की थी ?
Ans – बैटिंग एवं बेस्ट (1921)

16. कुष्ठ के रोगाणु की खोज किसने की थी ?
Ans – हेनसेन

17. टायफायड के जीवाणु की खोज किसने की थी ?
Ans – रो बर्थ ने

18. मलेरिया के रोगाणु की खोज किसने की थी ?
Ans – चार्ल्स लावेरोन

19. डिप्थीरिया के रोगाणु की खोज किसने की थी ?
Ans – क्लेबस व बजरनिक

20. D.D.T. (डाइक्लोरो डायफिनाइल ट्राइक्लोरोेइथेन) की खोज किसने की थी ?
Ans – पॉल मूलर

21. स्ट्रेप्टोमाइसिन औषधि की खोज किसने की थी ?
Ans – सेलमन व वाक्समैन

22. क्लोरोमाइसिटिन औषधि की खोज किसने की थी ?
Ans – बर्कहोल्डर

23. क्लोरोक्विन (कुनैन) औषधि की खोज किसने की थी ?
Ans – रेबी ने

24. कालाजार के चिकित्सा की खोज किसने की थी ?
Ans – यू. एस. ब्रह्मचारी

25. टेरामाइसीन औषधि की खोज किसने की थी ?
Ans – फिनले

26. पीत बुखार की चिकित्सा की खोज किसने की थी ?
Ans – रीड ने

27. प्लेग व पेचिश चिकित्सा की खोज किसने की थी ?
Ans – किटाजातो

28. बी. सी. जी. के टीके की खोज किसने की थी ?
Ans – यूरिन कामलेट

29. बेरी बेरी रोग की चिकित्सा की खोज किसने की थी ?
Ans – आइजकमैन

30. मलेरिया परजीवी की खोज किसने की थी ?
Ans – रोनाल्ड रॉस

31. होम्योपैथी चिकित्सा की खोज किसने की थी ?
Ans – हैनीमेन ने

 

BEST OF LUCK

 

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!