Kingdom animalia – जन्तु जगत

Kingdom animalia – जन्तु जगत

kingdom animalia quiz
                                       kingdom Animalia

 

Kingdom animalia – जन्तु जगत ! दोस्तों जीव एवं पादप विज्ञान को पांच जगत (मोनेरा, प्रोटिस्टा, फंजाई, प्लाण्टी और एनिमिलिया) में बांटा गया है ! इन पांचों जगत से संबन्धित जितने भी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर थे वो आपको मैंने अलग – अलग पार्ट में पहले से उपलब्ध करवा दिए हैं आप उन्हें एक बार अवश्य देखें !
इस पोस्ट में आपको किंगडम एनिमीलिया के महत्वपूर्ण 30 प्रश्नोत्तर दिए गए हैं ! एनिमीलिया किंगडम का यह पार्ट – 4 है ! आशा करता हूँ आपको इस पोस्ट से जरूर फायदा मिलेगा !

 

Kingdom animalia – जन्तु जगत

1. उभयचर प्राणी कौनसे होते है ?
Ans – जो जल और स्थल दोनों में रह सकते है

2. उभयचर वर्ग (Class) के प्राणी किस संघ (Phylum) के अंदर आते है ?
Ans – कार्डेटा (रज्जुकी)

3. उभयचर वर्ग के अधिकांश प्राणियों के कितने जोड़ी पैर होते है ?
Ans – दो जोड़ी (चतुष्पाद)

4. उभयचर प्राणियों में श्वसन क्रिया किनके द्वारा होती है ?
Ans – क्लोम, फुफ्फुस तथा त्वचा

5. उभयचर प्राणियों का हृदय कितने प्रकोष्ठ (कक्ष) का बना होता है ?
Ans – तीन प्रकोष्ठ का

6. हृदय के तीन प्रकोष्ठ में शामिल होते है ?
Ans – दो आलिंद और एक निलय

7. उभयचर वर्ग के प्राणियों का शरीर होता है ?
Ans – असमतापी

8. उभयचर वर्ग के प्राणियों में निषेचन किस प्रकार का होता है ?
Ans – बाहरी

9. उभयचर वर्ग के प्राणियों के उदाहरण है ?
Ans – हायला (वृक्ष मेंढक), राना टिग्रिना (मेंढक), इक्थियोफिश (पाद रहित उभयचर)

10. सरीसृप (Reptilia) वर्ग के अंदर कौनसे प्राणी आते है ?
Ans – जो रेंगकर और सरक कर चलते है

जन्तु जगत महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पार्ट – 3 –

11. सरीसृप वर्ग के प्राणी किस संघ के अंदर आते है ?
Ans – कार्डेटा (रज्जुकी)

12. सरीसृप वर्ग के प्राणियों की बाह्य त्वचा किस पदार्थ की बानी होती है ?
Ans – किरेटिन

13. सरीसृप वर्ग के प्राणियों का हृदय कितने प्रकोष्ठ का बना होता है ?
Ans – तीन प्रकोष्ठ का

14. हृदय के तीन प्रकोष्ठ में शामिल होते है ?
Ans – दो आलिंद और एक निलय

15. सरीसृप वर्ग के चार प्रकोष्ठ अपवाद वाला कौनसा प्राणी है ?
Ans – मगरमच्छ

16. सरीसृप वर्ग के प्राणियों का शरीर होता है ?
Ans – असमतापी

17. सरीसृप वर्ग के प्राणियों में निषेचन किस प्रकार का पाया जाता है ?
Ans – आंतरिक

18. सरीसृप वर्ग के उदाहरण है ?
Ans – टेस्टयूडो (कछुआ), केमलियोन (वृक्ष छिपकली), घड़ियाल, कोबरा, केलोटस (बगीचे की छिपकली)

19. पक्षी वर्ग किस संघ के अन्तर्गत आता है ?
Ans – कार्डेटा (रज्जुकी)

20. पक्षी वर्ग की अस्थियां होती है ?
Ans – खोखली एवं वायुकोष युक्त

जीवाणु जनित मानव रोग प्रश्नोत्तर –
विटामिन से संबंधित प्रश्नोत्तर –
अम्ल, क्षार, से संबंधित प्रश्नोत्तर –

21. पक्षी वर्ग के प्राणियों का हृदय होता है ?
Ans – चार प्रकोष्ठ से बना

22. पक्षी वर्ग के प्राणियों का शरीर होता है ?
Ans – समतापमापी (Homeotherms)

23. पक्षी वर्ग के प्राणियों की श्वसन क्रिया किसके द्वारा होती है ?
Ans – फुफ्फुस

24. वह पक्षी जो उड़ नहीं सकता है ?
Ans – शुतुरमुर्ग

25. पक्षी वर्ग के उदाहरण है ?
Ans – सिटिकुला (तोता), स्ट्रयिओ (ऑस्ट्रिच), पैवो (मोर), कार्वस (कौआ)

26. स्तनधारी (Mammalia) वर्ग के प्राणी पाए जाते है ?
Ans – सभी प्रकार के वातावरण में

27. स्तनधारी वर्ग के प्राणी किस संघ के अंदर आते है ?
Ans – कार्डेटा संघ

28. स्तनधारी वर्ग के प्राणियों में निषेचन होता है ?
Ans – आंतरिक

29. स्तनधारी वर्ग के प्राणियों का हृदय बना होता है ?
Ans – चार प्रकोष्ठ का (दो आलिंद, दो निलय)

30. स्तनधारी वर्ग के उदाहरण है ?
Ans – केमिलस (ऊँट), मकाका (बन्दर), केनिस (कुत्ता), फेसिस (बिल्ली), इक्वूम (घोड़ा), वैलेनिप्टेरा (ब्लू व्हेल)

BEST OF LUCK

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!