Human Digestive system मानव पाचन तंत्र से संबंधित प्रश्न !मानव पाचन तंत्र जीव विज्ञान का एक महत्वपूर्ण टॉपिक है इस टॉपिक से अक्सर कॉम्पिटिशन एग्जाम में प्रश्न पूछे जाते हैं ! इस पोस्ट में आपको मानव पाचन तंत्र के पार्ट – 2 के महत्वपूर्ण 25 प्रश्नोत्तर उपलब्ध करवाए गए हैं ! पाचन तंत्र के हर भाग को आसान और सरल भाषा में बताने की पूरी कोशिश की है !
आशा करता हूँ आपको इस पोस्ट के माध्यम से पाचन तंत्र के बारे में जानकारी प्राप्त होगी !
Human Digestive System – मानव पाचन तंत्र
1. जीभ की ऊपरी सतह पर उभार के रूप में पाए जाते है ?
Ans – पिप्पल (पैपिला)
2. जीभ की कुछ पैपिला के ऊपर ही पायी जाती है ?
Ans – स्वाद कलिकाए
3. मुखगुहा (Oral cavity) किसके अंदर खुलती है ?
Ans – ग्रसनी में
4. ग्रसनी का पाचन तंत्र में क्या महत्त्व है ?
Ans – भोजन एवं वायु का परिवहन मार्ग
5. भोजन को निगलते समय श्वासनली में भोजन को जाने से कौन रोकता है ?
11. ग्रासनली की बनावट होती है ?
Ans – पतली लम्बी नली के समान
12. ग्रासनली भोजन किस प्रक्रिया के माध्यम भोजन को आमाशय तक पहुँचाने का काम करती है ?
Ans – क्रमानुकुंचन
13. आहारनाल (Alimentary canal) का सर्वाधिक चौड़ा भाग कौनसा होता है ?
Ans – आमाशय
14. आमाशय की बनावट किस प्रकार की होती है ?
Ans – J आकार का थैलीनुमा 15. भोजन को यांत्रिक रूप से पीसने व रासायनिक पाचन में मदद करता है ?
Ans – आमाशय
16. अम्लीय वातावरण और पाचक रस किसमें पाए जाते है ?
Ans – आमाशय में
17. आमाशय को कितने भागों में बांटा गया है ?
Ans – तीन भागों में
18. आमाशय के मुख्य तीन भाग है ?
Ans – 1. कार्डियक या जठरागम भाग 2. फंडिस भाग 3. जठरनिर्गम भाग
19. कार्डियक या जठरागम भाग कौनसा होता है ?
Ans – जो ग्रासनलिका अवरोधनी द्वारा ग्रासनली से जुड़ा होता है
20. आमाशय के बीच का भाग कहलाता है ?
Ans – फंडिस भाग
21. छोटी आंत में निकास होता है उसको कहा जाता है ?
Ans – जठरनिर्गम भाग
22. आहारनाल की सबसे लम्बी नलिका कौनसी होती है ?
Ans – छोटी आंत
23. छोटी आंत की सामान्यत: लम्बाई होती है ?
Ans – 6.25 मीटर 24. मानव शरीरमें भोजन का सर्वाधिक पाचन एवं अवशोषण (Absorption) किसमें होता है ?
Ans – छोटी आंत में
25. छोटी आंत मानव शरीर में किस रूप में पायी जाती है ?
Ans – कुण्डलित रूप में
BEST OF LUCK
Post Views:318
Sunil Suthar
मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !