Digestive system | liver and gallbladder
दोस्तों मानव पाचन तंत्र जीव विज्ञान का एक महत्वपूर्ण टॉपिक है इस टॉपिक से अक्सर कॉम्पिटिशन एग्जाम में प्रश्न पूछे जाते हैं ! इस पोस्ट में पाचन तंत्र के मुख्य भाग यकृत एवं पित्ताशय से संबंधित महत्वपूर्ण 23 प्रश्नोत्तर उपलब्ध करवाए गए हैं ! पाचन तंत्र के हर भाग को आसान और सरल भाषा में बताने की पूरी कोशिश की है !
आशा करता हूँ आप इस पोस्ट से पाचन तंत्र के बारे में अवश्य जानेंगे !
Digestive system | liver and gallbladder
Ans – यकृत
2. यकृत बना होता है ?
Ans – दो पिंडों का (बांया पिण्ड, दांया पिण्ड)
3. पित्त (Bile) का निर्माण कौनसी ग्रन्थि करती है ?
Ans – यकृत ग्रन्थि
4. पित्त क्या है ?
Ans – जलीय द्रव का मिश्रण
5. पित्त में पाए जाते है ?
Ans – पित्त वर्णक, पित्त लवण, कोलेस्ट्रॉल, फास्फोलिपिड्स
6. पित्त में कौनसे पित्त वर्णक पाए जाते है ?
Ans – बिलिरुबिन और बिलिवरडिन
7. बड़े वसा के कण को छोटे कण वसा कण में बदलकर वसा के पाचन कौन मदद करता है ?
Ans – पित्त लवण
8. वसा को छोटे टुकड़ों में बदलकर पाचन की इस क्रिया को कहा जाता है ?
Ans – इमल्सीकरण (पायसीकरण)
9. पित्त में बिलिरुबिन वर्णक के अधिक मात्रा में जमा होने से कौनसा रोग हो जाता है ?
Ans – पीलिया
10. पित्ताशय किसमें पाया जाता है ?
Ans – यकृत में
एंजाइम से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर –
11. पित्त रस किसके द्वारा ग्रहणी में पहुँचाया जाता है ?
Ans – पित्ताशयी नलिका द्वारा
12. पित्ताशय की सिस्टिक वाहिनी और यकृत की यकृत वाहिनी मिलकर बनाती है ?
Ans – मूल पित्त वाहिनी
13. पित्ताशय में पाए जाने वाले पित्त का pH मान कितना होता है ?
Ans – 7.6
14. पित्त रस किसके अंदर संग्रहित रहता है ?
Ans – पित्ताशय में
15. यकृत के पश्च भाग में दांयी ओर रहती है ?
Ans – थैलीनुमा पित्ताशय
16. यकृत कोशिकाएं किसमें पाई जाती है ?
Ans – यकृत लोब्यूल्स (पालिकाएं) में
17. यकृत की सरंचनात्मक एवं कार्यात्मक इकाई कौनसी है ?
Ans – यकृत लोब्यूल्स
18. आइलेट्स ऑफ़ लैंगरहेंस के समूह किसमें पाए जाते है ?
Ans – अग्नाशय के अंत: स्रावी भाग में
19. आइलेट्स ऑफ़ लैंगरहेंस क्या है ?
Ans – हार्मोन उत्पादक कोशिकाएं
20. आइलेट्स ऑफ़ लैंगरहेंस के प्रत्येक भाग में कितने प्रकार की कोशिकाएं पायी जाती है ?
Ans – तीन (अल्फ़ा, बीटा, डेल्टा कोशिकाएं)
Important Branches of Biology –
21. अल्फ़ा कोशिका किस हार्मोन का स्रावण करती है ?
Ans – ग्लुकागोन हार्मोन
22. बीटा कोशिकाएं किस हार्मोन का स्रावण करती है ?
Ans – इन्सुलिन हार्मोन
23. डेल्टा कोशिकाएं किस हार्मोन का स्रावण करती है ?
Ans – सोमेटोस्टेटिन हार्मोन