Digestive system | liver and gallbladder

Digestive system | liver and gallbladder

digestive system liverand gallbladder
                       digestive system liver and gallbladder


दोस्तों मानव पाचन तंत्र जीव विज्ञान का एक महत्वपूर्ण टॉपिक है इस टॉपिक से अक्सर कॉम्पिटिशन एग्जाम में प्रश्न पूछे जाते हैं ! इस पोस्ट में पाचन तंत्र के मुख्य भाग यकृत एवं पित्ताशय से संबंधित महत्वपूर्ण 23 प्रश्नोत्तर उपलब्ध करवाए गए हैं ! पाचन तंत्र के हर भाग को आसान और सरल भाषा में बताने की पूरी कोशिश की है !
आशा करता हूँ आप इस पोस्ट से पाचन तंत्र के बारे में अवश्य जानेंगे !

Digestive system | liver and gallbladder

1. शरीर की सबसे बड़ी व महत्वपूर्ण पाचन ग्रन्थि कौनसी है ?
Ans – यकृत
2. यकृत बना होता है ?
Ans – दो पिंडों का (बांया पिण्ड, दांया पिण्ड)
3. पित्त (Bile) का निर्माण कौनसी ग्रन्थि करती है ?
Ans – यकृत ग्रन्थि
4. पित्त क्या है ?
Ans – जलीय द्रव का मिश्रण
5. पित्त में पाए जाते है ?
Ans – पित्त वर्णक, पित्त लवण, कोलेस्ट्रॉल, फास्फोलिपिड्स
6. पित्त में कौनसे पित्त वर्णक पाए जाते है ?
Ans – बिलिरुबिन और बिलिवरडिन
7. बड़े वसा के कण को छोटे कण वसा कण में बदलकर वसा के पाचन कौन मदद करता है ?
Ans – पित्त लवण
8. वसा को छोटे टुकड़ों में बदलकर पाचन की इस क्रिया को कहा जाता है ?
Ans – इमल्सीकरण (पायसीकरण)
9. पित्त में बिलिरुबिन वर्णक के अधिक मात्रा में जमा होने से कौनसा रोग हो जाता है ?
Ans – पीलिया
10. पित्ताशय किसमें पाया जाता है ?
Ans – यकृत में

एंजाइम से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर –

11. पित्त रस किसके द्वारा ग्रहणी में पहुँचाया जाता है ?
Ans – पित्ताशयी नलिका द्वारा
12. पित्ताशय की सिस्टिक वाहिनी और यकृत की यकृत वाहिनी मिलकर बनाती है ?
Ans – मूल पित्त वाहिनी
13. पित्ताशय में पाए जाने वाले पित्त का pH मान कितना होता है ?
Ans – 7.6
14. पित्त रस किसके अंदर संग्रहित रहता है ?
Ans – पित्ताशय में
15. यकृत के पश्च भाग में दांयी ओर रहती है ?
Ans – थैलीनुमा पित्ताशय
16. यकृत कोशिकाएं किसमें पाई जाती है ?
Ans – यकृत लोब्यूल्स (पालिकाएं) में
17. यकृत की सरंचनात्मक एवं कार्यात्मक इकाई कौनसी है ?
Ans – यकृत लोब्यूल्स
18. आइलेट्स ऑफ़ लैंगरहेंस के समूह किसमें पाए जाते है ?
Ans – अग्नाशय के अंत: स्रावी भाग में
19. आइलेट्स ऑफ़ लैंगरहेंस क्या है ?
Ans – हार्मोन उत्पादक कोशिकाएं
20. आइलेट्स ऑफ़ लैंगरहेंस के प्रत्येक भाग में कितने प्रकार की कोशिकाएं पायी जाती है ?
Ans – तीन (अल्फ़ा, बीटा, डेल्टा कोशिकाएं)

Important Branches of Biology – 

21. अल्फ़ा कोशिका किस हार्मोन का स्रावण करती है ?
Ans – ग्लुकागोन हार्मोन
22. बीटा कोशिकाएं किस हार्मोन का स्रावण करती है ?
Ans – इन्सुलिन हार्मोन
23. डेल्टा कोशिकाएं किस हार्मोन का स्रावण करती है ?
Ans – सोमेटोस्टेटिन हार्मोन 



BEST OF LUCK

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!