Chandershekhar azad – चंद्रशेखर आजाद
इस पोस्ट में भारतीय स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद के बारे में उनकी जीवनी को संक्षिप्त रूप से बताया गया है चंद्रशेखर आजाद के जीवन से जुडी जितनी भी महत्वपूर्ण घटनाएं हैं उनको इस पोस्ट में दर्शाया गया है ! आप एक बार इसे जरूर पढ़ें !
चंद्रशेखर आजाद
1. चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को को हुआ था !
2. चंद्रशेखर आजाद का जन्म भाबरा गाँव, जिला अलीराजपुर (मध्यप्रदेश) में हुआ था !
3. चंद्रशेखर आजाद के पिता का नाम पंडित सीताराम तिवारी था !
4. चंद्रशेखर आजाद की माता का क्या नाम जगरानी देवी था !
5. चंद्रशेखर अपने आप को आजाद कहकर बुलाते थे !
6. राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में आजाद काकोरी काण्ड किया था !
7. काकोरी काण्ड 9 अगस्त 1925 को हुआ था !
8. काकोरी काण्ड का उद्देश्य रेलगाड़ी से सरकारी खजाने को लूटकर हथियार प्राप्त करना था !
9. लाला लाजपतराय की मृत्यु का बदला लेने के लिए आजाद ने भगत सिंह और राजगुरु का साथ दिया था !
10. चंद्रशेखर आजाद, भगतसिंह और राजगुरु ने सांडर्स को मारकर लाला लाजपत राय की मृत्यु का बदला लिया था !
गाँधी जी से संबंधित सारे महत्वपूर्ण तथ्य –
11. सांडर्स को मौत के घाट 17 दिसम्बर 1928 को उतारा गया था !
12. दिल्ली की केंद्रीय असेम्बली में बम विस्फोट चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में किया गया था !
13. केंद्रीय असेम्बली में बम विस्फोट 8 अप्रैल 1929 को किया गया था !
14. केंद्रीय असेम्बली में बम विस्फोट में चंद्रशेखर का साथ बटुकेश्वर दत्त और भगतसिंह दिया था !
15. गोलीबारी के दौरान चंद्रशेखर आजाद 27 फरवरी 1931 को वीरगती को प्राप्त हो गए !
16. अल्फ्रेड पार्क, इलाहाबाद स्थान पर चंद्रशेखर आजाद को वीरगती प्राप्त हुई थी !
17. आजाद का मृत्यु स्थल आज चंद्रशेखर आजाद पार्क के नाम से जाना जाता है !
डॉ. राजेंद्र प्रसाद से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य –