Scientific instruments – वैज्ञानिक उपकरण
वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके उपयोग से सम्बन्धित प्रश्न इस पोस्ट में दिए गए हैं ! इसमें वैज्ञानिक उपकरण से संबंधित महत्वपूर्ण 35 प्रश्नोत्तर दिए गए हैं ! हर एग्जाम में इनमें से प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं !
तो आप एक बार इस पोस्ट को अवश्य पढ़े ताकि आपको पता चल सके की कौनसा उपकरण किस काम में लिया जाता है !
Scientific instruments – वैज्ञानिक उपकरण
1. आग को बुझाने वाला यंत्र है
Ans – अग्निशामक
2. विधुत धारा की प्रबलता को मापने वाला यंत्र है
Ans – गैल्वेनोमीटर
3. AC विद्धुत की वोल्टेज को कम या ज्यादा करने वाला यंत्र है
Ans – ट्रांसफार्मर
Ans – ट्रांसफार्मर
4. रेडियो सक्रिय विकिरण की गणना करने वाला यंत्र है
Ans – जी. एम. काउंटर
5. रेडियो तरंग की तरंगधैर्य मापने वाला यंत्र है
Ans – वेवमीटर
6. द्रव की श्यानता को ज्ञात करने वाला यंत्र है
Ans – विस्कोमीटर
7. द्रव का आपेक्षिक घनत्व मापने वाला यंत्र है
Ans – हाइड्रोमीटर
8. मानव शरीर का तापमान मापने वाला यंत्र है
Ans – थर्मामीटर
9. हृदय तथा फेफड़ों की आवाज सुनने वाला यंत्र है
Ans – स्टेथोस्कोप
10. धमनियों में रुधिर के दाब को मापने वाला यंत्र है
Ans – स्फिग्मोमैनोमीटर
11. वायुमंडलीय आर्द्रता को मापने वाला यंत्र है
Ans – हाइग्रोमीटर
12. वर्षा को मापने वाला यंत्र है
Ans – यूडोमीटर
13. शरीर के अंदर के भागों के चित्र लेने वाला यंत्र है
Ans – सोनोग्राफी
14. वायुमंडलीय आर्द्रता में परिवर्तन दिखाने वाला यंत्र है
Ans – हाइग्रोस्कोप
15. पानी के अंदर ध्वनि तरंगों का पता लगाने वाला यंत्र है
Ans – हाइड्रोफोन
16. दूध की शुद्धता को मापने वाला यंत्र है
Ans – लैक्टोमीटर
17. गैसों का दाब मापने वाला यंत्र है
Ans – मैनोमीटर
18. भूकम्प की तीव्रता को मापने वाला यंत्र है
Ans – सिस्मोग्राफ
19. मिलीमीटर के हजारवें भाग को मापने वाला यंत्र है
Ans – माइक्रोमीटर
20. ध्वनि तरंगो को विद्धुत तरंगों में बदलने वाला यंत्र है
Ans – माइक्रोफोन
21. सूक्ष्म वस्तुओं को देखने वाला यंत्र है
Ans – माइक्रोस्कोप
22. वाहनों के पहियों द्वारा तय की गई दूरी को मापने वाला यंत्र है
Ans – ओडोमीटर
23. मोटर गाड़ी की गति मापने वाला यंत्र है
Ans – स्पीडोमीटर
24. विद्धुत प्रतिरोध को मापने वाला यंत्र है
Ans – ओममीटर
25. ध्वनि लेखन के काम आने वाला यंत्र है
Ans – फोनोग्राफ
26. मोटर गाड़ी के इंजन को ठंडा रखने वाला यंत्र है
Ans – रेडियेटर
27. झूठ का पता लगाने वाला यंत्र है
Ans – पॉलीग्राफ
28. विद्धुत परिपथ में दो बिंदुओं के बीच विभवांतर मापने वाला यंत्र है
Ans – पोटेंशियोमीटर
29. उच्चतम ताप को मापने वाला यंत्र है
Ans – पाइरोमीटर
30. पौधों में वाष्पोत्सर्जन दर को मापने वाला यंत्र है
Ans – पोटोमीटर
31. बेलनाकार वस्तुंओं का अंदरूनी और बाहरी व्यास मापने वाला यंत्र है
Ans – कैलीपर्स
32. पेट्रोल व हवा के मिश्रण सही अनुपात में मिलाने वाला यंत्र है
Ans – कारबुरेटर
33. विद्धुत आवेश की उपस्थिति को बताने वाला यंत्र है
Ans – इलेक्ट्रोस्कोप
34. चुम्बकीय फ्लक्स को मापने वाला यंत्र है
Ans – फ्लक्समीटर
35. ध्वनि के रूप में वायुयान की चाल को मापने वाला यंत्र है
Ans – मैकमीटर
36. वायुयान की गति को मापने वाला यंत्र है
Ans – टैकोमीटर
BEST OF LUCK