Morarji Desai – मोरारजी देसाई
इस पोस्ट में मोरारजी देसाई के बारे में संक्षिप्त रूप से बताया गया है ! मोरारजी देसाई देश के चौथे प्रधानमंत्री के तौर पर जाने जाते हैं ! इस पोस्ट में उनके जीवन की प्रमुख घटनाक्रम को दर्शाया गया है ! आप इस पोस्ट को एक बार अवश्य देखें आपको इससे जरूर फायदा मिलेगा !
Morarji Desai – मोरारजी देसाई
1. मोरारजी देसाई का जन्म कब हुआ था !
Ans – 29 फरवरी 1896
2. एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री जिनका जन्म दिवस चार साल में एक बार आता है !
Ans – मोरारजी देसाई
3. मोरारजी देसाई का जन्म कहाँ हुआ था !
Ans – भदेली (गुजरात)
4. मोरारजी देसाई के पिता का क्या नाम था !
Ans – रणछोड़जी देसाई
5. मोरारजी देसाई की माता का क्या नाम था !
Ans – वजियाबेन देसाई
परमाणु संरचना से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर पार्ट – 1
6. मोरारजी देसाई का विवाह 1911 में किनके साथ हुआ !
Ans – गुजराबेन देसाई
7. मोरारजी देसाई ने वित् मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था !
Ans – 13 मार्च 1958 को
8. देश के चौथे प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी !
Ans – मोरारजी देसाई
9. प्रथम गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी !
Ans – मोरारजी देसाई ने
10. 1967 में इंदिरा गाँधी के प्रधानमंत्री बनने पर मोरारजी देसाई को पद दिया गया ?
Ans – उपप्रधानमंत्री का
गाँधी जी से संबंधित सारे महत्वपूर्ण तथ्य –
Ans – 24 मार्च 1977 (81 वर्ष की आयु में)
12. मोरारजी देसाई का प्रधानमंत्री के रूप में कार्यकाल रहा !
Ans – 24 मार्च 1977 से 28 जुलाई 1979
13. सबसे ज्यादा बजट पारित करने का रिकॉर्ड नाम है !
Ans – मोरारजी देसाई के
14. पाकिस्तान का सर्वोच्च पुरस्कार निशान-ए-पाकिस्तान मोरारजी देसाई को कब दिया गया !
Ans – 1990
15. मोरारजी देसाई को देश का सर्वोच्च पुरस्कार भारत रत्न कब दिया गया !
Ans – 1991
16. मोरारजी देसाई का निधन कब हुआ !
Ans – 10 अप्रैल 1995 मुंबई (महाराष्ट्र)