Disease and Drugs | रोग एवं औषधि
इस पोस्ट में मानव शरीर में होने वाले मुख्य रोग एवं रोग के उपचार के लिए उपयोग में ली जाने वाली औषधि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण 20 प्रश्नोत्तर दिए गए हैं ! यह पोस्ट आपके लिए कॉम्पिटिशन एग्जाम में अवश्य हेल्पफुल साबित होगी !
Disease and Drugs | रोग एवं औषधि
1. गलसुआ (Mumps), खसरा, चेचक, एड्स, जुकाम, रेबीज, डेंगू, मस्तिष्क ज्वर, हर्पिस, इन्फ्लूएंजा, पीलिया किस प्रकार के रोग है ?
Ans – वायरस जनित रोग
2. कुष्ठरोग, टिटेनस, हैजा, डिप्थीरिया, तपेदिक (क्षय रोग ), टायफाइड, प्लेग, निमोनिया, सिफिलिस, मेनिनजाइटिस किस प्रकार के रोग है ?
Ans – जीवाणु जनित रोग
3. मलेरिया, दमा, खाज, पेचिस, कालाजार, डायरिया, फाइलेरिया, फंफूद, निद्रा रोग, पायरिया किस प्रकार के रोग है ?
Ans – प्रोटोजोआ जनित रोग
4. मम्प्स वैक्सीन (MMR) किस रोग में दिया जाता है ?
Ans – पोलियो और खसरा
5. MMR का पूर्ण रूप है ?
Ans – मीजल्स, मम्प्स, रूबेला
6. B.C.G. (Bacille Calmette Guerin) का टीका किस रोग में दिया जाता है ?
Ans – टी. बी.
7. डी.पी.टी. का टीका किस रोग में दिया जाता है ?
Ans – डिप्थीरिया, टिटनेस
8. डी.पी.टी. का पूर्ण रूप है ?
Ans – डिप्थीरिया, Pertussis (काली खांसी), टेटनस
9. काली खाँसी में कौनसा टीका दिया जाता है ?
Ans – डी.पी.टी. का
10. रूबेला वैक्सीन किस रोग में दिया जाता है ?
Ans – छोटी माता एवं जर्मन खसरा
11. थीन औषधि किस पौधे से प्राप्त होती है ?
Ans – चाय
12. हेरोइन औषधि किस पौधे से प्राप्त की जाती है ?
Ans – अफीम
13. पेनिसिलिन औषधि किस पौधे से प्राप्त की जाती है ?
Ans – कवक
14. एट्रोपिन औषधि किस पौधे से प्राप्त की जाती है ?
Ans – बेलाडोना
15. एस्प्रिन औषधि किस पौधे से प्राप्त की जाती है ?
Ans – बिलो
16. निकोटिन औषधि किस पौधे से प्राप्त की जाती है ?
Ans – तम्बाकू
17. कुनैन औषधि किस पौधे से प्राप्त की जाती है ?
Ans – सिनकोना
18. मधुमेह की औषधि किस पौधे से प्राप्त की जाती है ?
Ans – डहेलिया
19. कैफीन औषधि किस पौधे से प्राप्त की जाती है ?
Ans – कॉफी
20. एंटीपायरेटिक औषधि किस पौधे से प्राप्त की जाती है ?
Ans – सर्पगंधा
Bahut achhi jankari
Thanks !