General science quiz – सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
General science quiz (सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी) भाग – 7 में आपके लिए विज्ञान के अलग अलग टॉपिक से quiz उपलब्ध करवाए गए हैं !
इस भाग में कुल 15 वैकल्पिक प्रश्न और उत्तर हैं ये सारे क्विज एग्जाम की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं आप इस टेस्ट को एक बार जरूर देवें ! इनके उत्तर भी प्रत्येक प्रश्न के साथ दिए गए हैं !
Railway, SSC, Banking, State Exams सभी के लिए उपयोगी !
General science quiz – सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Q. 1. CH3OH किसका रासायनिक सूत्र है ?
A) प्रोपिल ऐल्कोहॉल
B) एथिल ऐल्कोहॉल
C) मेथिल ऐल्कोहॉल
D) ऐल्कोहॉल
Ans – C
Q. 2. इनमें से कौनसा एक हृदय रोग है ?
A) कैटरैक्ट
B) ट्यूमर
C) एपिलेप्सी
D) एंजाइना पेक्टोरिस
Ans – D
Q. 3. मोनेज़ाइट बालू में कौनसा खनिज पाया जाता है ?
A) सोडियम
B) कैल्सियम
C) थोरियम
D) यूरेनियम
Ans – C
Q. 4. मनुष्य के किस भाग को अवट उद्वर्ध (ऐडम्स ऐपल) कहा जाता है ?
A) कंठ
B) क्रिकॉइड उपास्थि
C) श्वसनी
D) थाइरॉइड उपास्थि
Ans – D
Q. 5. लाल रुधिर कणिका (RBC) का निर्माण किसमें होता है ?
A) अस्थि-मज्जा
B) वृक्क
C) हृदय
D) माइट्रोकॉंड्रिया
Ans – A
Q. 6. शरीर में कैल्सियम की कमी से कौनसा रोग हो जाता है ?
A) रक्तहीनता
B) चर्म रोग
C) मानसिक रोग
D) अस्थि एवं दन्त रोग
Ans – D
Q. 7. वृद्धि हार्मोन का स्राव किसके द्वारा होता है ?
A) यकृत
B) एड्रीनल
C) पीयूष
D) थायरॉक्सिन
Ans – C
Q. 8. टिटनेस बीमारी को ओर किस नाम से जाना जाता है ?
A) लॉकजॉ
B) रिंगवर्म
C) क्षय
D) टिटिनी
Ans – A
Q. 9. इनमें से कौनसा समतापी प्राणी है ?
A) व्हेल शार्क
B) व्हेल
C) एलाइटीज
D) ड्रेको
Ans – B
Q. 10. विटामिन K की कमी से कौनसा विकार हो जाता है ?
A) कमजोर हड्डी
B) रक्तस्राव
C) स्कर्वी
D) बांझपन
Ans – B
Q. 11. कौनसा रक्त समूह युनिवर्सल डोनर कहलाता है ?
A) B
B) O
C) AB
D) A
Ans – B
Q. 12. कैलिस्फेरोल किस विटामिन का रासायनिक नाम है ?
A) विटामिन B
B) विटामिन A
C) विटामिन D
D) विटामिन C
Ans – C
Q. 13. इलेक्ट्रॉन का प्रतिकण होता है ?
A) न्यूट्रॉन
B) प्रोटॉन
C) मेसोन
D) पॉजीट्रोन
Ans – D
Q. 14. ब्रोमीन किस वर्ग का है ?
A) हैलोजन
B) विरल गैस
C) धातु
D) उदासीन गैस
Ans – A
Q. 15. सौरोलॉजी का अध्ययन किससे संबंधित है ?
A) मच्छर
B) छिपकली
C) कोकरोच
D) मेंढ़क
Ans – B
सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी सेट – 8 –