Agriculture methods questions | कृषि विधियां प्रश्नोत्तर

Agriculture methods questions | कृषि विधियां प्रश्नोत्तर

krishi vidhiyan
                                        krishi vidhiyan

 

Agriculture methods questions (कृषि विधियां प्रश्नोत्तर) ! इस पोस्ट में कृषि विधियों के बारे में बताया गया है ! एपीकल्चर विधि, सेरिकल्चर विधि … ऐसी ही सारी विधियों से संबंधित प्रश्नोत्तर इस पोस्ट में दिए गए हैं !

Agriculture methods questions – कृषि विधियां प्रश्नोत्तर

1. रेशम उत्पादन को कहा जाता है ?
Ans – सेरीकल्चर 

2. मत्स्य उत्पादन को कहा जाता है ?
Ans – पीसीकल्चर

3. अंगूर के उत्पादन को कहा जाता है ?
Ans – विटीकल्चर

4. समुद्री जीवों के उत्पादन को कहा जाता है ?
Ans – मैरीकल्चर

5. फलों, फूलों, एवं सब्जियों के उत्पादन को कहा जाता है ?
Ans – हार्टीकल्चर

6. फूलों की कृषि को कहा जाता है ?
Ans – फ्लोरीकल्चर

7. वनों का संरक्षण एवं संवर्द्धन किसमें होता है ?
Ans – सिल्वीकल्चर

8. वृक्षों तथा झाड़ियों की कृषि को कहा जाता है ?
Ans – अर्बरीकल्चर

9. जैतून की कृषि को कहा जाता है ?
Ans – ओलिविकल्चर

10. जमीन पर फैलने वाली सब्जियों की कृषि को कहा जाता है ?
Ans – ओलेरिकल्चर

 

BEST OF LUCK

 

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!