विद्युत चुम्बकीय तरंग महत्वपूर्ण सभी तथ्य
![]() |
vidyut chumbkiya tarang |
==>> Science 2500 questions pdf
तरंगों के प्रकार –
1. यांत्रिक तरंगे – वे तरंगे जीसे आगे बढ़ने के लिए मध्यम की आवश्यकता होती है इन तरंगों की चाल माध्यम के गुणों पर निर्भर करती है ! जैसे – ध्वनि तरंगे, जल में उत्पन्न तरंगे, भूकंप तरंगे
यांत्रिक तरंगे दो प्रकार की होती है –
1. अनुप्रस्थ तरंगे
2. अनुदैर्ध्य तरंगे
⇨ अनुप्रस्थ तरंगे – इस प्रकार की तरंगों में तरंगों की गति की दिशा माध्यम के कणों की दिशा के लंबवत होती है जिसे अनुप्रस्थ तरंगे कहा जाता है !
अनुप्रस्थ तरंगे सिर्फ ठोस में ही उत्पन्न की जा सकती है गैस या तरल माध्यम के अंदर नहीं
⇨ अनुदैर्ध्य तरंगे – इस प्रकार की तरंगों की गति की दिशा माध्यम के कणों की दिशा के समानांतर होती है !
इन तरंगों को सभी माध्यम में उत्पन्न किया जा सकता है !
जैसे – वायु में उत्पन्न तरंगे एवं ध्वनि तरंगें
✔️ ध्वनि तरंगों का प्रभाव मानव के कान में 1/10 सेकंड तक रहता है !
✔️ ध्वनि तरंगे निर्वात में नहीं चल सकती है !
✔️ पनडुब्बियों में ध्वनि तरंगों की पहचान करने के लिए सोनार यंत्र का प्रयोग किया जाता है !
✔️ ध्वनि तरंगों का वेग भिन्न भिन्न माध्यमों में भिन्न भिन्न होता है जबकि ठोस में ध्वनि का वेग सबसे अधिक होता है !
2. अयांत्रिक तरंगे – ऐसी तरंगों के संचरण के लिए माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है इसलिए यह तरंगे निर्वात अंतरिक्ष या माध्यम सभी में संचारित हो सकती है !
इन तरंगों को विद्युत चुंबकीय तरंगे भी कहा जाता है जैसे प्रकाश तरंगे, रेडियो तरंगे, पराबैंगनी तरंगे, एक्स रे, गामा तरंगे इत्यादि !
⇨ विद्युत चुम्बकीय तरंगे क्या है –
✔️ सभी विद्युत चुंबकीय तरंगे एक ही चाल से चलती है जो प्रकाश की चाल के बराबर होती है !
✔️ सभी विद्युत चुंबकीय तरंगे फोटोन की बनी होती है !
✔️ विद्युत चुंबकीय तरंगों का तरंग धैर्य परिसर 10^-14 मी. से लेकर 10^4 मी. तक होता है !
✔️ ये तरंगे उदासीन होती है इनमें आवेश नहीं पाया जाता है !
✔️ ये अनुप्रस्थ तरंगे होती है !
✔️ विद्युत चुम्बकीय तरंगों में ऊर्जा एवं संवेग होता है !
✔️ विद्युत चुम्बकीय तरंगों की अवधारणा मैक्सवेल ने दी थी !
⇨ प्रमुख विद्युत चुम्बकीय तरंगे –
गामा किरणें –
✔️ गामा किरणों की खोज हेनरी बैकुरल ने की थी !
✔️ गामा किरणों का तरंग दैर्ध्य प्रसार 10^-14 मी. से 10^-10 मी. तक होता है !
✔️ गामा किरणों की आवृति 10^20 से 10^18 हर्ट्स तक होती है !
✔️ इन किरणों की वेधन क्षमता अधिक होती है इनका उपयोग नाभिकीय अभिक्रिया में किया जाता है !
✔️ इन किरणों का तरंग दैर्ध्य सबसे कम एवं आवृति सबसे अधिक होती है
एक्स किरणें –
✔️ एक्स किरणों की खोज विलहम काॅनरैड रॉटजन ने की थी !
✔️ इन तरंगों का तरंग दैर्ध्य प्रसार 10^-10 मी. से 10^-8 मी. तक होता है !
✔️ इन तरंगों की आवृति 10^18 से 10^16 हर्ट्स तक होती है !
✔️ इनका उपयोग चिकित्सा एवं औद्योगिक क्षेत्र में किया जाता है !
पैराबैंगनी किरणें (अल्ट्रावायलेट रे)
✔️ पैराबैंगनी किरणों की खोज रीटर ने की थी !
✔️ इन तरंगों का तरंग दैर्ध्य प्रसार 10^-8 मी. से 10^-7 मी. तक होता है !
✔️ इन तरंगों की आवृति 10^16 से 10^14 हर्ट्स तक होती है !
✔️ इन तरंगों का उपयोग प्रकाश वैधुत प्रभाव को उत्पन्न करने के लिए किया जाता है !
दृश्य किरणें – Visible Rey
✔️ दृश्य किरणों की खोज आइजैक न्यूटन ने की थी !
✔️ इन तरंगों का तरंग दैर्ध्य प्रसार 3.9×10^-7 मी. से 7.8×10^-7 मी. तक होता है !
✔️ इन तरंगों की आवृति 10^14 से 10^12 हर्ट्स तक होती है
✔️ प्रकाश दृश्य तरंग का ही उदाहरण है जिसमें हमें वस्तुएं दिखाई देती है !
अवरक्त किरणें (Infrared Rey)
✔️ अवरक्त किरणों की खोज हरसैल ने की थी !
✔️ इन तरंगों का तरंग दैर्ध्य प्रसार 7.8×10^-7 मी. से 10^-3 मी. तक होता है !
✔️ इन तरंगों की आवृति 10^12 से 10^10 हर्ट्स तक होती है !
✔️ ये उष्णीय विकिरण किरणें है ये वस्तुओं का ताप बढ़ा देती है !
लघु रेडियो तरंगे (Short waves)
✔️ इन्हें हर्टजियन तरंगे भी कहा जाता है !
✔️ इन तरंगों की खोज हेनरिक हर्ट्स ने की थी !
✔️ इन तरंगों का तरंग दैर्ध्य प्रसार 10^-3 मी. से 1 मी. तक होता है !
✔️ इन तरंगों की आवृति 10^10 से 10^8 हर्ट्स तक होती है
✔️ 10^-3 मी. से लेकर 10^-2 मी. तक की तरंगे सूक्ष्म तरंगे कहलाती है !
✔️ इनका उपयोग रेडियो, टेलीविजन और टेलीफोन में किया जाता है !
✔️ रडार की कार्य प्रणाली रेडियो तरंगों के परावर्तन के सिद्धांत पर आधारित है !
दीर्घ रेडियो तरंगे ( Long waves)
✔️ इनकी खोज मारकोनी ने की थी !
✔️ इन तरंगों का तरंग दैर्ध्य प्रसार 1 मी. से 10^4 मी. तक होता है !
✔️ इन तरंगों की आवृति 10^6 से 10^4 हर्ट्स तक होती है
ऐसी तरंगे जो विद्युत चुम्बकीय तरंग नहीं है —
अल्फा किरणें
बीटा किरणें
कैथोड किरणें
कैनाल किरणें
ध्वनि तरंग
पराश्रव्य तरंगे
✔️ लड़ाकू विमान पराश्रव्य तरंगों को पैदा करता है !