Vidyut dhara prashnottar | विधुत धारा प्रश्नोत्तर
इस पोस्ट में भौतिक विज्ञान के विधुत धारा टॉपिक के महत्वपूर्ण 25 प्रश्नोत्तर दिए गए हैं ! ये वो प्रश्न और उत्तर हैं जो बार बार कॉम्पिटिशन एग्जाम में आते रहें है और इनके आने की संभावनाएं भी ज्यादा रहती है ! आप एक बार इन सभी प्रश्नोत्तरों को ज्ररूर देखें आपको इस पोस्ट से फायदा अवश्य मिलेगा !
Vidyut dhara prashnottar | विधुत धारा प्रश्नोत्तर
1. चालक पदार्थ की प्रकृति पर निर्भर कौन करता है ?
Ans – प्रतिरोध
2. विधुत बल्ब में किसका उपयोग किया जाता है ?
Ans – टंगस्टन का
3. श्रेणी क्रम संयोजन के चालक तारों में क्या समान रहती है ?
Ans – धारा
4. किस प्रकार के संयोजन में चालक तारों का विभवांतर अलग – अलग होता है ?
Ans – श्रेणी क्रम संयोजन
5. समान्तर क्रम संयोजन में चालक तारों में क्या समान रहता है ?
Ans – विभवांतर
6. किस संयोजन में धारा का मान अलग अलग होता है ?
Ans – समान्तर क्रम संयोजन
7. घरों में विधुत संयोजन कौनसा किया जाता है ?
Ans – समांतर क्रम संयोजन
8. विधुत तापीय प्रभाव के उदाहरण है ?
Ans – प्रेस, गीजर व हीटर
9. किसमें धारा की दिशा निश्चित समयांतराल में बदलती रहती है ?
Ans – प्रत्यावर्ती (AC) धारा जनित्र
10. किसमें धारा की दिशा समान बनी रहती है ?
Ans – दिष्ट (DC) धारा जनित्र
11. दाहिनें हाथ का अंगूठा धारा की दिशा में तथा मुड़ी हुई उंगलिया चुंबकीय क्षेत्र की दिशा को कौनसा नियम दर्शाता है ?
Ans – दक्षिणावर्त हस्त नियम
12. किसी चालक में विधुत धारा प्रवाहित करने पर उत्पन्न ऊष्मा चालक के प्रतिरोध के समानुपाती होता है’ यह नियम है ?
Ans – जूल का तापन नियम
13. विधुत धारा उत्पन्न करने वाली युक्ति को कहा जाता है ?
Ans – जनित्र
14. समान चुंबकीय ध्रुव व असमान ध्रुव क्रमश: क्या करते हैं ?
Ans – प्रतिकर्षित व आकर्षित
15. फ्लेमिंग के दक्षिण हस्त नियम से हमें क्या प्राप्त होता है ?
Ans – प्रेरित धारा की दिशा
16. चुंबकीय बल की दिशा को कौनसा नियम बताता है ?
Ans – फ्लेमिंग के बायें हाथ का नियम
17. चालक तार के चारो ओर चुंबकीय क्षेत्र होने का प्रतिपादन किया था ?
Ans – ऑरस्टेड ने
18. वोल्टमीटर का धन ध्रुव बैटरी के किस ध्रुव से जोड़ा जाता है ?
Ans – धनात्मक ध्रुव से
19. चालक में प्रतिरोध बढ़ने पर विधुत धारा –
Ans – कम हो जाती है
20. किसी तार का प्रतिरोध किन किन कारकों पर निर्भर करता है ?
Ans – लम्बाई, अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल व ताप पर
21. वॉट, किलोवॉट व मेगावॉट किसके मात्रक हैं ?
Ans – विधुत शक्ति के
22. ऐसा यंत्र जो किसी परिपथ में विधुत धारा की उपस्थिति को दर्शाता है ?
Ans – गैल्वेनोमीटर
23. चालक के तार की लम्बाई अगर दो गुनी कर दी जाए तो उसका प्रतिरोध हो जायेगा ?
Ans – दोगुना
24. ओम के नियम में से किन किन राशियों का पता चलता है ?
Ans – विभवांतर, प्रतिरोध, विधुत धारा
25. एक किलोवाट में कितने वाट होते हैं ?
Ans – 1000 वाट
BEST OF LUCK