Viral diseases in humans – वायरस जनित मानव रोग

Viral Diseases in Humans – वायरस जनित मानव रोग

Virus borne disease
                                   Virus borne disease
Viral Diseases In Human (वायरस जनित मानव रोग) ! इस पोस्ट में वायरस जनित रोग से संबंधित 50 प्रश्नोत्तर दिए गए हैं ! दोस्तों कॉम्पिटिशन एग्जाम की दृष्टि से मानव रोग टॉपिक बहुत ही महत्वपूर्ण है ! हर एग्जाम (Railway, SSC, Banking, State level exams) में मानव रोग टॉपिक से प्रश्न अवश्य पूछे जाते है !
यह मानव रोग टॉपिक का पार्ट – 2 है जिसमे वायरस रोग से सम्बन्धित Questions दिए गए हैं !

आशा करता हूँ मेरी ये पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगी !

Viral Diseases in Humans

1. एड्स (AIDS) का पूरा नाम है ?
Ans – एक्वायर्ड इम्यूनो डिफिसिएन्सी सिंड्रोम

2. एड्स रोग के विषाणु का नाम है ?
Ans – HIV

3. HIV का पूरा नाम है ?
Ans – ह्यूमन इम्यूनो डिफिसिएन्सी वायरस

4. एड्स रोग के उपचार के दौरान ली जाने वाली दवाएं है ?
Ans – सुरामिन, रिबाबाईरीन, अल्फ़ा इंटरफेरॉन

5. A.Z.T. (Azidothymidine) दवा का प्रयोग एड्स में भी किया जाता है !

6. एड्स के उपचार में किस प्रकार की औषधि का प्रयोग होता है ?
Ans – एंटीरेट्रोवायरल

7. किस रोग में व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता समाप्त हो जाती है ?
Ans – एड्स

8. एड्स रोग के विषाणु किसे नष्ट कर देते है ?
Ans – लिम्फोसाइट को

9. चेचक रोग को कहा जाता है ?
Ans – Small Pox (स्मॉल पॉक्स)

10. चेचक रोग किस वायरस से फैलता है ?
Ans – वेरिओला मेजर वायरस

Bacterial Diseases Question and Answer –

11. चेचक रोग के दो प्रकार हैं ?
Ans – वेरिओला माइनर और वेरिओला मेजर

12. चेचक के वायरस का संक्रमण होता है ?
Ans – श्वसन नलिका द्वारा

13. चेचक रोग के अन्य नाम है ?
Ans – शीतला, बड़ी माता

14. चेचक रोग से मानव शरीर पर लक्षण है ?
Ans – त्वचा पर लाल दाने

15. चेचक के उपचार के लिए औषधि है ?
Ans – चेचक का टीका

16. छोटी माता रोग को कहा जाता है ?
Ans – चिकन पॉक्स (Chicken pox)

17. छोटी माता रोग किस वायरस से फैलता है ?
Ans – वेरीसेल्ला जोस्टर वायरस

18. छोटी माता रोग से व्यक्ति के शरीर पर लक्षण है ?
Ans – पुरे शरीर पर फुँसियाँ

19. इन्फ्लुएंजा रोग का रोगजनक विषाणु है ?
Ans – इन्फ्लुएन्जी (RNA वायरस)

20. इन्फ्लुएंजा रोग को कहा जाता है ?
Ans – फ्लू (Flu)

21. इन्फ्लूएंजा रोग का लक्षण है ?
Ans – शरीर में जोरों का दर्द, तेज ज्वर

22. इंफ्लुएंजा रोग के लिए औषधि है ?
Ans – टेरामाइसिन, टेट्रासाइक्लिन एंटीबायोटिक्स

23. पोलियो रोग को कहा जाता है ?
Ans – पोलियोमेलाइटिस

24. पोलियो रोग प्राय: होता है ?
Ans – बच्चों मे

25. पोलियो रोग से प्रभावित होने वाला शरीर का अंग है ?
Ans – रीढ़ की हड्डी, आंत की कोशिकाएं

26. पोलियो से बचाव के लिए वैक्सीन है ?
Ans – साक वैक्सीन

27. पोलियो के दौरान मुख से ली जाने वाली दवा है ?
Ans – पोलियो ड्रॉप

28. पोलियो का वायरस शरीर में प्रवेश करता है ?
Ans – दूषित भोजन तथा जल से

29. डेंगू ज्वर को कहा जाता है ?
Ans – ब्रेक बोन फीवर (हड्डी तोड़ बुखार)

30. डेंगू ज्वर को संचारित करते है ?
Ans – एडीज इजिप्टी, एडिस एल्बोपिक्टस

31. डेंगू ज्वर फैलता है ?
Ans – डेंगू वायरस के कारण

32. डेंगू बुखार दूसरे व्यक्ति में पहुँचता है ?
Ans – मादा एडीज मच्छर द्वारा

33. डेंगू बुखार में शरीर में कमी हो जाती है ?
Ans – प्लेटलेट्स की

34. हिपैटाइटिस (यकृतशोथ) रोग के अन्य नाम है ?
Ans – पीलिया, जॉन्डिस

35. हिपैटाइटिस रोग फैलता है ?
Ans – वायरस द्वारा

36. हिपैटाइटिस रोग शरीर के किस अंग से सम्बन्धित है ?
Ans – यकृत

37. हिपैटाइटिस  रोग के मुख्यत: प्रकार है ?
Ans – 5 (A,B,C,D,E)

38. हिपैटाइटिस  A के रोगी भारत में ज्यादा है जो रोग है ?
Ans – जलजनित

39. रेबीज रोग को कहा जाता है ?
Ans – हाइड्रोफोबिया (जलांतक)

40. रेबीज रोग किसके द्वारा होता है ?
Ans – पागल कुत्ते के काटने से

41. रेबीज रोग से व्यक्ति के शरीर का कोनसा अंग प्रभावित होता है ?
Ans – केंद्रीय तंत्रिका तंत्र

42. रेबीज रोग का रोगजनक वायरस है ?
Ans – रेहबड़ो वायरस / लाइसटाइप – 1

43. मेनिनजाइटिस रोग का अन्य नाम है ?
Ans – तानिकाशोथ, दिमागी बुखार

44. मेनिनजाइटिस (तानिकाशोथ) रोग किसको प्रभावित करता है ?
Ans – मस्तिष्क को

45. मेनिंजेस (झिल्ली) में होने वाली सूजन को मेनिनजाइटिस कहते है !

46. खसरा (मीजल्स) रोग का रोगजनक वायरस है ?
Ans – मोर्बेली वायरस

47. खसरा रोग वायु वहित रोग है !

48. गलसुआ (मम्पस) रोग को कहा जाता है ?
Ans – कनफेड़

49. गलसुआ रोग का प्रसार होता है ?
Ans – रोगी की लार से

50. गलसुआ रोग का रोगजनक वायरस है ?
Ans – मम्पस वायरस

51. गलसुआ (मम्पस, कनफेड़) रोग का पता लगाने के लिए परिक्षण होता है ?
Ans – मुखगुहा की झिल्ली का

 

BEST OF LUCCK

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!