Mahatma Gandhi – महात्मा गाँधी
महात्मा गाँधी के बारे में बहुत सारे प्रश्न बार – बार एग्जाम्स में पूछे जाते रहें है ! महात्मा गाँधी एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक है कॉम्पिटिशन एग्जाम की दृष्टि से ! इस पोस्ट में गाँधी जी के जीवन से जुडी लगभग सारी महत्वपूर्ण घटनाओं का समावेश किया गया है ! गाँधी जी के जन्म से लेकर निधन तक जितने भी महत्वपूर्ण तथ्य थे वो इस पोस्ट में दिए गए हैं ! आप इसे एक बार अवश्य पढ़े ! आशा करता हूँ आपको मेरी इस पोस्ट के संक्षिप्त रूप से गाँधी जी के बारे में सारी जानकारी मिलेगी !
Mahatma Gandhi – महात्मा गाँधी
1. महात्मा गाँधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के काठियावाड. के पोरबंदर कस्बे में हुआ !2. गांधीजी का बचपन का नाम मोहन दास करमचंद गाँधी था !3. गाँधी जी के पिता का नाम करमचंद गाँधी और माता का नाम पुतलीबाई था !4. गाँधी जी की पत्नि का नाम कस्तूरबा गाँधी था !5. गाँधी जी ने सबसे पहला सत्याग्रह का प्रयोग दक्षिण अफ्रीका में किया था !6. गाँधी जी 1893 में दक्षिण अफ्रीका गए थे !7. गाँधी जी भारत वापिस 9 जनवरी 1915 को आये !8. 9 जनवरी को ही प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है !9. गाँधी जी का भारत में प्रथम सत्याग्रह चम्पारण (बिहार) 1917 में किया गया !10. चम्पारण सत्याग्रह नील किसान विद्रोह था !डॉ. राजेंद्र प्रसाद के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य –11. गांधीजी के नेतृत्व में अहमदाबाद मील मजदूर आंदोलन 1918 में हुआ !12. गाँधी जी के नेतृत्व में खेड़ा (सत्याग्रह) किसान आंदोलन 1918 में हुआ !13. गाँधी जी के नेतृत्व में असहयोग आंदोलन की शुरुआत 1 अगस्त 1920 को की गई !14. गाँधी जी का राष्ट्रीय स्तर का प्रथम असफल आंदोलन असहयोग आंदोलन था !15. असहयोग आंदोलन स्थगित करने का कारण चौरी-चौरा कांड, (1922) था !16. गाँधी जी के नेतृत्व में दांडी मार्च (नमक सत्याग्रह)12 मार्च 1930 से 5 अप्रैल तक चला !17. गाँधी जी के नेतृत्व में सविनय अवज्ञा आंदोलन 6 अप्रैल 1930 को चलाया गया !18. गाँधी जी के द्वारा व्यक्तिगत सत्याग्रह 1940 में चलाया गया !19. गाँधी जी के नेतृत्व में भारत छोडो आंदोलन 8 अगस्त 1942 में को चलाया गया !20. गाँधी इरविन समझौता 5 मार्च 1931 को हुआ !21. गाँधी इरविन समझौता सविनय अवज्ञा आंदोलन से सम्बंधित था !22. गाँधी जी को सर्वप्रथम राष्ट्रपिता सुभाष चंद्र बोस ने कहा था !23. गाँधी जी द्वितीय गोलमेज सम्मेलन (1931) में भाग लेने के लिए लन्दन गए थे !24. गाँधी जी के राजनितिक गुरु गोपाल कृष्ण गोखले थे !24. गाँधी जी ने माय एक्सपेरिमेंट विथ ट्रुथ पुस्तक की रचना की थी !25. गाँधी जी को महात्मा की उपाधि सर्वप्रथम रविंद्रनाथ टैगोर ने दी थी !26. गाँधी जी ने रौलेट एक्ट (1919) को काला कानून की संज्ञा दी थी !27. गाँधी जी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मात्र एक बार (1924) बेलगाँव में रहे !28. गाँधी जी ने हिन्द स्वराज की रचना दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के दौरान की थी !29. गाँधी जी ने दक्षिण अफ्रीका में इंडियन ओपिनियन नाम से पत्रिका प्रकाशित की थी !30. गाँधी जी ने करो या मरो का नारा भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान दिया था !31. गाँधी जी दक्षिण अफ्रीका में 21 साल तक रहे थे !32. गाँधी जी ने भारत में अपना पहला जनभाषण वाराणसी में दिया था !33. गाँधी जी की मृत्यु पर “हमारे जीवन से प्रकाश चला गया” ये शब्द जवाहरलाल नेहरू ने कहे थे !34. गाँधी जी मृत्यु 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे द्वारा दिल्ली के बिड़ला मंदिर में हुई !
35. गाँधी जी की मृत्यु के दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है !
डॉ. भीमराव अम्बेडकर से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तथ्य –
BEST OF LUCK
,👌