Plant kingdom classification Questions
Plant kingdom Classification -पादप जगत का वर्गीकरण से संबंधित प्रश्न ! जीव एवं पादप विज्ञान को मोनेरा, प्रॉटिस्टा, एनिमीलीया, प्लाण्टी व फंजाई जगत में विभक्त किया गया है ! इस पोस्ट में आपको पादप जगत के वर्गीकरण से संबंधित 25 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर उपलब्ध करवाए गए हैं ! यह पादप जगत से सम्बन्धित Questions का पार्ट – 2 है ! आप एक बार इन सभी questions को ध्यान से पढ़ें एवं अपनी तैयारी को और मजबूत करें !
Plant kingdom classification Questions
1. ब्रायोफाइट्स पादपों को कितने वर्गों में बांटा गया है ?
Ans – तीन वर्गों में
2. ब्रायोफाइट्स पादप के तीन वर्ग हैं ?
Ans – 1. हिपैटिकोप्सीडा 2. एन्थोसिरोटोप्सिडा 3. ब्रायोप्सिडा
3. हिपैटिकोप्सीडा वर्ग के पादप का सामान्य नाम है ?
Ans – लिवरवर्ट्स
4. एन्थोसिरोटोप्सिडा वर्ग के पादप का सामान्य नाम है ?
Ans – हॉर्न वर्ट्स
5. ब्रायोप्सिडा वर्ग के पादप का सामान्य नाम है ?
Ans – मॉसेस
6. अपुष्पीय एवं संवहनीय पादप कौनसे होते है ?
Ans – टेरीडोफाइट्स
7. टेरीडोफाइट्स पादप में कौनसे संवहन उत्तक पाए जाते है ?
Ans – जाइलम व फ्लोएम
8. जाइलम का पादपों में क्या कार्य है ?
Ans – जल व खनिज लवण का परिवहन
9. फ्लोएम का पादपों में क्या कार्य है ?
Ans – कार्बनिक भोजन का परिवहन
10. टेरीडोफाइट्स पादप में मौजूद होते हैं ?
Ans – जड़, तना एवं पत्तियां
पादप जगत से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पार्ट – 1
11. सजावट के रूप में किन पादपों का प्रयोग होता है ?
Ans – टेरीडोफाइट्स पादपों का
12. टेरीडोफाइट्स पादपों में निषेचन किसके माध्यम से होता है ?
Ans – जल के माध्यम से
13. टेरीडोफाइट्स पादपों को कितने वर्गों में बांटा गया है ?
Ans – चार वर्गों में
14. टेरीडोफाइट्स पादप के चार वर्ग हैं ?
Ans – 1. सिलोप्सिडा 2. लाइकोप्सिडा 3. स्फिनोप्सिडा 4. टेरोप्सिडा
15. पुष्पीय (बीज युक्त) पादपों में कौन कौन से आते है ?
Ans – आवृतबीजी पादप और अनावृतबीजी पादप
16. आवृतबीजी पादप कौनसे होते है ?
Ans – जिन बीजों पर आवरण या ढके होते है
17. पादपों में सबसे बड़ा वर्ग किसका है ?
Ans – आवृतबीजी पादप का
18. आवृतबीजी पादप का सबसे छोटा और सबसे बड़ा वृक्ष क्रमश: है ?
Ans – वुल्फ़िया और यूकेल्पिट्स
19. आवृतबीजी पादप को कितने भागों में बांटा है ?
Ans – द्विबीजपत्री और एकबीजपत्री
20. द्विबीजपत्री कौनसे होते है ?
Ans – जिस बीज के दाल रुपी दो भाग हो जाए
21. अनावृतबीजी पादप कौनसे होते है ?
Ans – नग्न (जिन बीजों पर आवरण नहीं होता)
22. अनावृतबीजी पादपों को कितने वर्गों में बांटा गया है ?
Ans – चार वर्गों में
23. अनावृतबीजी पादप के चार वर्ग है ?
Ans – 1. साइकेडोप्सीडा 2. गिंगोप्सीडा 3. कोनीफरोप्सीडा 4. निटोप्सिडा
24. अनावृतबीजी पादप जगत का सबसे लम्बा वृक्ष है ?
Ans – सिकुआ
25. अनावृतबीजी पादपों को नग्न बीज वाले पौधे कहा जाता है ?
Ans – इनमे अंडाशय नहीं पाए जाने के कारण