Digestive system – पाचन तंत्र
Digestive System मानव पाचन तंत्र ! जीव विज्ञान का एक महत्वपूर्ण टॉपिक है इस टॉपिक से अक्सर कॉम्पिटिशन एग्जाम में प्रश्न पूछे जाते हैं ! इस पोस्ट में आपको मानव पाचन तंत्र का भाग – 4 के महत्वपूर्ण 25 प्रश्नोत्तर उपलब्ध करवाए गए हैं ! पाचन तंत्र के हर भाग को आसान और सरल भाषा में बताने की पूरी कोशिश की है !
आशा करता हूँ आप इस पोस्ट से पाचन तंत्र के बारे में अवश्य जानेंगे !
Digestive system – पाचन तंत्र
1. भोजन को पचाने में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है ?
Ans – पाचन ग्रन्थियों की
2. भोजन का पाचन किस प्रकार की क्रिया है ?
Ans – यांत्रिक एवं रासायनिक क्रिया
3. मानव में लार का निर्माण करने वाली ग्रंथियाँ कितने प्रकार की होती है ?
Ans – तीन प्रकार की
4. दाँत और जीभ भोजन को चबाने और मिलाने का काम किसकी मदद से करते है ?
Ans – लार की
5. लार ग्रंथियों के तीन प्रकार है ?
Ans – 1. कर्णपूर्व ग्रन्थि 2. अधोजिव्हा ग्रन्थि 3. अधोजंभ ग्रन्थि
6. कान के निचे की ओर गाल में कौनसी ग्रन्थि पाई जाती है ?
Ans – कर्णपूर्व ग्रन्थि
7. निचले जबड़े में कोनसी ग्रन्थि पाई जाती है ?
Ans – अधोजंभ या अवचिबुकिय ग्रन्थि
8. जीभ के नीचे कौनसी लार ग्रन्थि पाई जाती है ?
Ans – अधोजिव्हा ग्रन्थि
9. तीनों ग्रंथियों से बनने वाली लार कहाँ पहुँचती है ?
Ans – मुखगुहा में
एंजाइम से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर –
पाचन तंत्र महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर भाग – 3 –
10. लार ग्रंथि में कौनसा एंजाइम पाया जाता है ?
Ans – एमाइलेज या टायलिन
11. जल में अविलेय जटिल व बड़े अणुओं को सरल व पोषक अणुओं में परिवर्तित करना कार्य है ?
Ans – एंजाइम का
12. एमाइलेज स्टार्च को किसमें बदलता है ?
Ans – माल्टोज में
13. एंजाइम एमाइलेज का pH मान कितना होता है ?
Ans – 6.8 (लगभग उदासीन)
14. कितने प्रतिशत स्टार्च को एमाइलेज के माध्यम से माल्टोज में बदल दिया जाता है ?
Ans – 30%
5. जठर ग्रंथियाँ कहाँ पाई जाती है ?
Ans – अमाशय की म्यूकोसा परत में
16. जठर ग्रन्थियों में कितने प्रकार की कोशिकाएं पायी जाती है ?
Ans – तीन प्रकार की
17. जठर ग्रंथि में तीन प्रकार की कोशिका है ?
Ans – 1. पेप्टिक या मुख्य कोशिका 2. ऑक्सींटिक या भित्तीय कोशिका 3. म्यूकस कोशिका
18. प्रोएंजाइम पेप्सिनोजेन और प्रोरेनिन का स्राव कौनसी कोशिका करती है ?
Ans – पेप्टिक कोशिका
19. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल और नैज कारक का स्राव जठर ग्रंथि की कौनसी कोशिका करती है ?
Ans – ओक्सिंटिक कोशिका
20. नैज कारक क्या है ?
Ans – कासल्स इन्ट्रिंसिक फैक्टर
21. नैज कारक किसके लिए आवश्यक है ?
Ans – विटामिन B12 के अवशोषण के लिए
22. म्यूकस कोशिका किसका स्राव करती है ?
Ans – म्यूकस का
23. म्यूकस क्या है ?
Ans – यह एक ग्लाइकोप्रोटीन है
24. आमाशय में अम्ल के उदासीनीकरण में मदद कौन करता है ?
Ans – म्यूकस
25. भोजन का अम्लीय जठर रस से पूरी तरह मिल जाना कहलाता है ?
Ans – काइम