Physical quantities and units questions | भौतिक राशियां एवं मात्रक

Physical quantities and units questions | भौतिक राशियां एवं मात्रक

bhoutik rashi evam matrak prashn
                        Bhoutik rashi evam matrak prashn

Physical quantities and units questions | भौतिक राशियां एवं मात्रक से संबंधित प्रश्नोत्तर ! इस पोस्ट में भौतिक राशि एवं मात्रक टॉपिक से सम्बन्धित 25 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर दिए गए हैं !
यह इस टॉपिक का पार्ट – 4 है इससे पहले मैंने इस टॉपिक के तीन पार्ट डाल दिए हैं आप उन्हें भी एक बार अवश्य देखें ! आशा करता हूँ आपको इसका फायदा कॉम्पिटिशन एग्जाम में जरूर मिलेगा !

Physical quantities and units questions | भौतिक राशियां एवं मात्रक

1. त्वरण का विमीय सूत्र क्या है ?
Ans – [LT^-2] 2. एक कैलोरी में जूल होते हैं ?
Ans – 4.18
3. द्रव्यमान * त्वरण से किसको परिभाषित किया जाता है ?
Ans – बल को
4. एक बार (वायुमंडलीय दाब) में दाब होता है ?
Ans – 10^5 न्यूटन / मीटर स्क्वायर
5. शुद्ध जल का घनत्व कितना होता है ?
Ans – 1000 किग्रा. प्रति मीटर क्यूब
6. पारे का तापमापी कितना ताप माप सकता है ?
Ans – – 40 डिग्री सेल्सियस से 350 डिग्री सेल्सियस तक
7. एक मील में फर्लांग होते हैं ?
Ans – 8
8. एक नॉटिकल मील में किलोमीटर होते है ?
Ans – 1.85 किमी.
9. एक ओंस में ग्राम व एक इंच में सेमी. क्रमश: होते हैं ?
Ans – 28 ग्राम व 2.54 सेमी.
10. 37 डिग्री सेंटीग्रेड फॉरेनहाइट में कितना होता है ?
Ans – 98.6 डिग्री

विधुत धारा से संबंधित
प्रकाश से सम्बंधित

11. एक किलोवाट में व एक अश्व शक्ति में वाट क्रमश: होते हैं ?
Ans – 1000 वाट व 746 वाट
12. एक मील में किलोमीटर होते हैं ?
Ans – 1.60
13. एक माइक्रोमीटर में मीटर होते हैं ?
Ans – 10^-6
14. एक पारसेक में दूरी होती है ?
Ans – 3.08 * 10^16 मीटर
15. एक किलोवाट घंटा में जूल होते हैं ?
Ans – 3.6*10^6 जूल
16. एक गीगा व टेरा में मीटर क्रमश: होते है ?
Ans – 10^9 व 10^12
17. एक एंगस्ट्रॉम में कितने मीटर होते हैं ?
Ans – 10^-10 मीटर
18. डॉक्टर के थर्मामीटर का परास होता है ?
Ans – 35 डिग्री C से 42 डिग्री C तक
19. एक मोल में पदार्थ की मात्रा होती है ?
Ans – 6.023*10^23
20. एक अर्ग में जूल व एक जूल में अर्ग क्रमश: होते हैं ?
Ans – 10^-7 व 10^7

अम्ल, क्षार और लवण से सम्बन्धित

21. एक प्रकाश वर्ष में दूरी होती है ?
Ans – 9.46*10^15 मीटर
22. सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण नियतांक (G) का मान होता है ?
Ans – 6.67*10^-11 न्यूटन मीटर स्क्वायर / किग्रा स्क्वायर
23. एक पारसेक में कितने प्रकाश वर्ष होते हैं ?
Ans – 3.26 प्रकाश वर्ष
24. एक नैनो व पिको में मीटर क्रमश: होते हैं ?
Ans – 10^-9 व 10^-12
25. एक न्यूटन में डाइन व एक डाइन में न्यूटन क्रमश: होते हैं ?
Ans – 10^5 व 10^-5

BEST OF LUCK 

 

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!